फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर की सामाजिक संस्था नितारा फाउंडेशन के सदस्यों ने रविवार को टिमकेन यूनियन में महामंत्री निर्वाचित होने पर विजय यादव को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : सहजन : सेहत का पॉवरहाउस, 300 रोगों से सुरक्षा का प्राकृतिक कवच
उनके आफिस कार्यालय में हुए इस कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष पुष्पा श्रीवास्तव, अमीत कुमार, तारकेश्वर महतो, मंगेश्वर सिंह, अवधेश लाल, राजा, जितेन हो, जयशंकर, दिलीप कुमार, शंकर आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.