फतेह लाइव रिपोर्टर 

डीनोबिली स्कूल सिंदरी के छात्र अस्मित आकाश के रहस्यमय मौत के दो वर्ष बीतने के बाद भी कोई करवाई नहीं होने पर आज एसडीओपी सिंदरी से “अस्मित न्याय मंच सिंदरी” के संयोजक विकास कुमार ठाकुर, दिवंगत छात्र अस्मित आकाश के पिता प्रफुल्ल कुमार स्वैन्न, झारखंड मुक्ति मोर्चा के महानगर अध्यक्ष रामू मंडल, अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) की सिंदरी नगर अध्यक्ष रानी मिश्रा, सीपीआई(एम) सिंदरी प्रभारी सुबल चंद्र दास ने मिल कर त्वरित करवाई की मांग की.

मंच के संयोजक विकास कुमार ठाकुर ने बताया कि एसडीओपी सिंदरी से सौहादपूर्ण बातचीत हुई, उन्होंने इस केस के नए अनुसंधान अधिकारी से भी बात की और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. नए एसडीओपी सिंदरी से उम्मीद है कि उनके निर्देशन में इस दिशा में त्वरित कार्रवाई किया जाएगा.

जेएमएम के रामू मंडल ने बताया कि यदि इस हत्याकांड पर जल्द कोई कारवाई नहीं हुई तो झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री चंपई सोरेन से मिलकर बात करेंगे. दिवंगत अस्मित के पिता प्रफुल्ल कुमार स्वैन्न ने कहा कि एसडीओपी सिंदरी से मिलकर आशा जगी है कि मुझे न्याय मिलेगा।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version