फतेह लाइव, रिपोर्टर.

विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को घाटशिला अनुमंडल कार्यालय में घाटशिला-45 और बहरागोड़ा-44 के लिए भरे गए नामांकन पत्रों की जांच की गई.
घाटशिला से भवतारण महाली का नामांकन पत्र रद किया गया।
जांच के क्रम में घाटशिला विधानसभा क्षेत्र से भवतारण महाली, निर्दलीय के नामांकन पत्र में कई त्रुटि पाई गई. कई स्थान पर हस्ताक्षर नहीं करने, शपथ पत्र नहीं जमा करने को लेकर उनका नामांकन रद्द कर दिया गया. घाटशिला में कुल 12 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. एक प्रत्याशी का नामांकन पत्र रद्द होने के कारण अब चुनाव मैदान में 11 प्रत्याशी रह गए हैं

वहीं, बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र से झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के दिनेश महतो के नामांकन पत्र में एक ही प्रस्तावक के नाम होने के कारण उनका भी नामांकन रद्द कर दिया गया. निर्वाची अधिकारी की ओर से बताया गया कि झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के दिनेश महतो की पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा नहीं मिलने को कारण उन्हें निर्दलीय माना गया. उन्हें 10 प्रस्तावक का नाम फार्म में दर्ज करना था, लेकिन उन्होंने एक ही प्रस्तावक का नाम दिया था. इस कारण उनका नामांकन फार्म रद्द किया गया. बहरागोड़ा से कुल 16 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. एक नामांकन रद्द होने के कारण अब 15 प्रत्याशी ही चुनाव मैदान में रह गए हैं.

घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी

सूर्य सिंह बेसरा, जे पी पी
बाबूलाल सोरेन, भारतीय जनता पार्टी, रामदास सोरेन, झारखंड मुक्ति मोर्चा, पंचानन सोरेन, निर्दलीय, रामदास मुर्मू, जेएलकेएम, इंद्रजीत मुर्मू, भारत आदिवासी पार्टी, पार्वती हांसदा, निर्दलीय मनोज मार्डी, अंबेडकर राईट ऑफ इंडिया
सुनील कुमार मुर्मू, निर्दलीय
रामदेव हेम्ब्रम, निर्दलीय
दिकू बेसरा, एसयूसीआई (सी).

बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी

दिनेशानंद गोस्वामी, बीजेपी
समीर कुमार मोहंती, जेएमएम
अमर कुमार भकत, भागीदारी पार्टी (पी)
सनत कुमार महतो, बहुजन समाज पार्टी
रंजीत चाटियाल, निर्दलीय
धीरेंद्र नाथ बेरा, निर्दलीय
अशोक महतो, निर्दलीय
अर्जुन कुमार टुडू, निर्दलीय
फनी भूषण महतो, निर्दलीय
हर प्रसाद सिंह सोलंकी, एसयूसीआई(सी)
सूरज गोप, निर्दलीय प्रत्याशी
कविता साव, निर्दलीय
स्वपन कुमार महतो, सीपीआई (एम)
राम मुर्मू, निर्दलीय
दुर्गापद घोष, निर्दलीय

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version