साथियों को सक्रिय कर बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक पर पुलिस ने पानी फेरा
जमशेदपुर :
कुख्यात अपराधकर्मी गुरुदयाल सिंह उर्फ राजा दुबे, पिता जसपाल सिंह, पता आजाद बस्ती जेम्को थाना टेल्को जिला पूर्वी सिंहभूम के विरुद्ध उपायुक्त जिला दंडाधिकारी पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर के द्वारा झारखंड अपराध नियंत्रण अधिनियम 2002 के तहत तड़ीपार किया गया है. इस दौरान 8 मई की रात्रि में वरीय पुलिस पदाधिकारी को सूचना मिली कि उपरोक्त अभियुक्त तड़ीपार के आदेश का अवहेलना करते हुए जेम्को गुरुद्वारा के पास आया हुआ है और अपने अन्य साथियों को सक्रिय करने का प्रयास कर रहा है, जिससे कोई बड़ी घटना के अंजाम की संभावना है. इस सूचना पर वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के द्वारा सहायक पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में छापामारी कराया गया और उपरोक्त अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. चूंकि तड़ीपार के आदेश का अवहेलना झारखंड अपराध नियंत्रण अधिनियम 2002 की धारा 25/(2)(b)एवं 188 भा०द०वी० 1860 के अंतर्गत संघीय अपराध है, इसलिए उस अपराध में उपरोक्त सक्रिय अपराध कर्मी गुरुदयाल सिंह उर्फ राजा दुबे के विरुद्ध टेल्को थाना कांड संख्या 34/23 अंकित कर उसे मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उल्लेखनीय है की उक्त अपराध कर्मी के विरुद्ध पहले से कई कांड दर्ज हैं.