फतेह लाइव, रिपोर्टर.

 

 

 

 

 

नामदाबस्ती गुरुद्वारा में प्रधान पद को लेकर अब चुनाव ही विकल्प बचा है. यहां पिछले दिनों हुई स्क्रूटनी की प्रक्रिया के बाद जत्थेदार दलजीत सिंह और अवतार सिंह आमने सामने हैं. दोनों ओर से आपसी सहमति बनाये जाने को लेकर कई दौर की वार्ता हुई, लेकिन नतीजा सिफर रहा. जिसके बाद यह तय हो गया है कि चुनाव ही एक विकल्प है. इसके साथ ही इलाके में चुनाव की सरगर्मी बढ़ चुकी है. गुरुवार से प्रत्याशी दलजीत सिंह ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. अपने करीब डेढ़ सौ समर्थकों के साथ वह डोर टू डोर वोटरों से संपर्क कर रहे हैं. शुक्रवार को बस्ती स्थित विकास कॉलोनी की चार और पांच लाइन नंबर में दमखम के साथ वोटरों से संपर्क किया और अपने पक्ष में वोट मांगे.

इसे भी पढ़ें Musaboni : मुसाबनी में पांच हाथियों के मौत के मामले में निदेशक, महाप्रबंधक विधुत संचयन, सहायक विधुत अभियंता और कनीय विधुत अभियंता को बनाया है आरोपी

चुनाव जितने के बाद अधूरे कार्य को करेंगे पूरा

दलजीत सिंह ने कहा कि उन्हें इलाके की संगत का आपार समर्थन मिल रहा है. इसे देखकर वह उत्साहित हैं. चुनाव जितने के बाद वह पूर्व की कमेटी के अधूरे कार्य पूरे करेंगे. इसके साथ ही गरीब लड़कियों की शादी कराना, बच्चों के एजुकेशन पर मुख्य फोकस रहेगा. इलाके की जरूरतमंद महिलाओं को रोजगार देंगे. पाठी सिंहों के परिवार को मदद करेंगे. उन्होंने कहा कि वह खुद पाठी हैं और वह उनके दर्द को समझ सकते हैं. इसके साथ ही धार्मिक मामलों में भी आगे रहेंगे.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : टाटानगर गौशाला के बहु प्रतीक्षित मार्केट कॉम्प्लेक्स का भूमि पूजन समारोह संपन्न

इस अवसर पर ये लोग हुए शामिल

चुनाव प्रचार में परमजीत सिंह, सुरेंद्रपाल सिंह, प्रताप सिंह, सुखविंदर सिंह, गुरदीप सिंह, कंवलजीत सिंह टोनी, जगदीप सिंह, जसपाल सिंह, अवतार सिंह बंटी, सतनाम सिंह, सतबीर सिंह, रंजीत सिंह सोनू, सतपाल सिंह, सूरज सिंह, त्रिलोक सिंह आदि लोग मौजूद थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version