- डुमरी में छात्रों को रेल सुरक्षा उपायों के प्रति जागरूक किया गया
- नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जीवन की सुरक्षा के प्रति बच्चों को सजग किया गया
फतेह लाइव, रिपोर्टर
शुक्रवार को पूर्व मध्य रेल संरक्षा विभाग धनबाद की एक टीम ने रेल संरक्षा जागरूकता अभियान के तहत ‘क्या कहती है रेल’ नामक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में पारसनाथ दिगम्बर जैन मध्य विद्यालय, इसरी बाजार के छात्र-छात्राओं को रेल सुरक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर जागरूक किया गया. नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों को बताया गया कि रेलवे ट्रैक के पास कभी भी ईयरफोन या मोबाइल के साथ नहीं चलना चाहिए. इसके अलावा, जब रेल फाटक बंद हो तो उसके खुलने पर ही पटरी पार करनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : साकची गुरुद्वारा में सुखमणि साहिब पाठ का शुभारंभ, 40 दिनों तक चलेगा जाप
रेल सुरक्षा के उपायों को बच्चों तक पहुंचाने की अनोखी पहल
नुक्कड़ नाटक में बच्चों को यह भी समझाया गया कि यात्रा के दौरान ज्वलनशील पदार्थ जैसे पेट्रोल, गैस सिलेंडर और किरासन का उपयोग ट्रेन में नहीं करना चाहिए और ट्रेन में धूम्रपान करना भी मना है. इसके साथ ही यह बताया गया कि ट्रेन के आने से पहले स्टेशन पर समय पर पहुंचना चाहिए और प्लेटफार्म बदलते समय पुल का ही प्रयोग करना चाहिए. इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार जैन सहित अन्य शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.