फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































जमशेदपुर के बर्मामाइंस थानांतर्गत दुर्गापूजा मैदान के पीछे सत्येंद्र कुमार सिंह के पुआल टाल स्थित घर से चोरों द्वारा 19 फरवरी के मध्यरात्रि को घर का ताला तोड़कर जेवरात सहित कई सामानों की चोरी कर ली गई थी. भुक्तभोगी के आवेदन के आधार पर वरीय अधिकारियों के निर्देश पर dysp सिटी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर अनुसंधान आरंभ किया गया, जिसमे मानवीय और तकनीकी सूचनार्थ के आधार पर 2 अभियुक्त बर्मामाइंस जयप्रकाश आश्रम के रहने वाले राज माझी उर्फ ढूमकू और एक नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिन्होंने चोरी करने की बात स्वीकार करते हुए 2 अन्य लोगो के भी शामिल होने की जानकारी दी. जिनके द्वारा जेवरातो को गलाया गया जिसमे से एक सोनार ओडिसा मयूरभंज के श्रीकृष्ण परिदा और दूसरा धलभुमगढ़ के आशीष पैडा को गिरफ्तार किया गया जिनके पास गलाए गए सोने को बरामद की गई सभी से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में दिया गया.