फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित जी टाउन क्लब के कर्मचारियों को इस साल 20 फीसदी बोनस मिलेगा. कर्मचारियों के बोनस समझौते पर मंगलवार को हस्ताक्षर हुआ. जी टाउन क्लब मैनेजमेंट और कैंटीन, होटल व रेस्टोरेंट वर्कर्स यूनियन के साथ समझौते पर हस्ताक्षर हुआ.
बोनस समझौता पर क्लब मैनेमजेंट की ओर से अध्यक्ष विनित कुमार शाह, मानद महासचिव संजय कुमार, उपाध्यक्ष प्रणय सिन्हा, राजेश कुमार झा, कोषाध्यक्ष मुकेश वर्मा, कमेटी मेंबर संजीव झा, कुमुद लता सिंह, जबकि यूनियन की ओर से अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, डिप्टी प्रेसिडेंट बीके डिंडा, महासचिव ददन सिंह, कमेटी मेंबर कीर्तन महतो और मोहम्मद हामिद ने हस्ताक्षर किया.
बोनस समझौते के तहत अधिकतम 43774 रुपये और न्यूनतम 17861 रुपये बोनस के तौर पर मिलेगा, जबकि औसतन बोनस 38604 रुपये मिलेगा. बोनस की राशि बुधवार को बैंक एकाउंट में चला जायेगा.