जमशेदपुर।
लौहनगरी के सिख युवा प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने फिल्म गदर-2 में एक एक सीन पर गहरा रोष प्रगट किया है. उन्होंने बताया कि फिल्म कोई भी बनाई जाये. हमें कोई एतराज नहीं, पर फिल्म में सिख सिद्धांतों के खिलाफ कोई कार्य हॉबी कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हरविंदर के अनुसार इस फिल्म का विरोध शिरोमणि गुरदुवारा प्रबंधक कमेटी ने भी किया है. असल में गदर-2 फिल्म का एक सीन जो चंडीगढ़ के एक गुरद्वारा साहिब में शूट किया गया है जिसमें आपतिजनक सीन देखे जा रहे हैं.
हरविंदर ने फिल्म डायरेक्टर एवं एक्टर पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग एसजीपीसी से की है. वहीं हरविंदर ने झारखंड गुरुद्वारा सीजीपीसी के मुख्य सेवादार सरदार भगवान सिंह से भी मांग की है की इस फिल्म में आपत्ति जनक सीन नहीं हटे, तो इसे शहर के किसी सिनेमा घरों में ना लगने दिया जाये. हरविंदर ने इस मसले में एक पत्र श्री अकाल तख़्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हारप्रीत सिंह को मेल के जरिए भेजा है, जिसमें साफ तौर पर फिल्म के निर्देशक एवं एक्टर के ऊपर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.