- टाटानगर स्टेशन पहुंचे भाजपा नेता कुलवंत सिंह बंटी समेत अन्य कार्यकर्ता
फतेह लाइव रिपोर्टर
ओडिशा राज्य के राज्यपाल एवं पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास अपने दो दिवसीय दौरे पर जमशेदपुर आये थे, जहां शनिवार सुबह नीलांचल एक्सप्रेस ट्रेन से रवाना हो गए. इस दौरान भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और खादी बोर्ड के पूर्व सदस्य कुलवंत सिंह बंटी समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे. इस दो दिवसीय दौरे में ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने जमशेदपुर के कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. टाटानगर स्टेशन पर भाजपा नेता कुलवंत सिंह बंटी, संजीव सिंह, भूपेंद्र सिंह, बॉबी शर्मा, बोल्टु सरकार, प्रेम झा, राकेश सिंह, बाबुआ सिंह, मनजीत सिंह शामिल रहे.