फतेह लाइव, रिपोर्टर.
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एनटीटीफ़ / आर डी टाटा एजुकेशन सेंटर द्वारा पौधरोपण एवं सफाई अभियान में चलाया गया। आज दुनिया की आबादी को सुरक्षित और संरक्षित करना है तो ऑक्सीजन को बचाना और बढ़ाना होगा और इसके लिए वृक्षारोपण एक सरल और सम्यक समाधान है।
इसलिए हम सब अपने विशेष अवसर यानी जन्मदिन वैवाहिक वर्षगांठ और अन्य अवसरो पर पेड़ लगाएं। संभव हो तो प्लास्टिक का पूर्णतः बहिष्कार कण्व हेतु अपने साथ कपडे का बैग सदैव साथ रखें। मन्त्ययु कुमार महतो ने इस कार्यक्रम का संचालन किया। प्रिंसिपल प्रीता जॉन वाईस प्रिंसिपल रमेश राय हरीश दीपक सरकार मिथिला नेहा मंजुला राजीव रंजन नकुल कुमार लक्ष्मण पंकज हरेश पंकज गुप्ता ने किया।