- प्रखंड प्राधिकार समिति ने सेवा नियमावली के तहत सहायक अध्यापक को किया पदमुक्त
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गोमिया प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड प्रमुख प्रमिला चौड़े की अध्यक्षता में प्रखंड प्राधिकार समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में उत्क्रमित मध्य विद्यालय बांध के सहायक अध्यापक ओमशंकर रजक के विरुद्ध झारखंड सहायक अध्यापक सेवा शर्त नियमावली 2021 की कंडिका 11(iii) के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए उन्हें पदमुक्त करने का निर्णय लिया गया. यह कार्रवाई पंचायत/प्रखंड प्रशासनिक सह अनुशासनिक समिति को प्रदत अधिकारों के अंतर्गत की गई.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पेंशन बकाया भुगतान को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों ने सहायक निदेशक को सौंपा मांग पत्र
यह निर्णय बोकारो उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला कार्यकारिणी समिति, समग्र शिक्षा अभियान की बैठक के बाद लिया गया. जिला शिक्षा अधीक्षक एवं समग्र शिक्षा अभियान के अपर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के पत्रांक 637 के अनुसार, प्रखंड प्राधिकार समिति ने अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए आदेश पारित कर प्रशासनिक सह अनुशासनिक प्राधिकारी को सेवा समाप्ति हेतु भेज दिया. इस प्रकार सहायक अध्यापक ओमशंकर रजक की सेवा समाप्ति सुनिश्चित की गई.