• बरगद के पेड़ की पूजा कर सुहागिन महिलाओं ने की पति की सुख-समृद्धि की कामना

फतेह लाइव रिपोर्टर

घाटशिला, मऊभंडार एवं आसपास के क्षेत्रों में वट सावित्री व्रत पर सुहागिन महिलाओं ने पति की लंबी आयु और सुखमय जीवन की कामना के लिए विधिवत पूजा-अर्चना की. शिव मंदिर मऊभंडार, फुटबॉल मैदान के सामने तथा लालडी समेत विभिन्न स्थानों पर बरगद के विशाल वृक्ष के पास महिलाओं का सघन जुटान हुआ. 16 श्रृंगार कर महिलाओं ने वृक्ष के चारों ओर परिक्रमा की और पूजा के नियमों का पालन करते हुए विधिपूर्वक प्रार्थना की. भारतीय परंपरा में वट सावित्री का विशेष महत्व है, क्योंकि मां सावित्री ने अपने पति सत्यवान के प्राण यमराज से वापस लिए थे. बरगद वृक्ष की पूजा इस व्रत का अनिवार्य अंग है, जो सावित्री के आभार प्रकट करने का प्रतीक है.

इसे भी पढ़ें : Ranchi : 20 आईएएस अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण, कर्ण सत्यार्थी होंगे जमशेदपुर के नये उपायुक्त

इस वर्ष वट सावित्री व्रत की पूजा दो अलग-अलग दिनों में संपन्न होने के कारण सुहागिनों को काफी दिक्कतें हुईं. एक ही पंचायत में कुछ महिलाएं सोमवार को पूजा करती रहीं, जबकि अन्य मंगलवार को विधि संपन्न करेंगी. इससे क्षेत्र में भ्रम और असमंजस की स्थिति बनी रही. बावजूद इसके, महिलाओं ने भक्ति और श्रद्धा से अपनी परंपरा निभाई. यह स्थिति यह दर्शाती है कि धार्मिक आयोजनों में एकरूपता और समन्वय की आवश्यकता है ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version