फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह के डुमरी थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह एनएच-19 कुलगो टोल प्लाजा के पास एक रेफ्रिजरेटर लदे कंटेनर (जेएच 38एसी 2678) में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. इस आग में कंटेनर का केबिन और उसमें लदे करीब 20 रेफ्रिजरेटर जलकर राख हो गए. हालांकि, स्थानीय ग्रामीणों की सक्रियता के कारण कुछ रेफ्रिजरेटर जलने से बच गए. घटना की सूचना मिलने के बाद गिरिडीह से अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचा, तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका. स्थानीय लोगों ने आग बुझाने के लिए काफी प्रयास किया, लेकिन तब तक कंटेनर और उसके अंदर रखे फ्रिज जल चुके थे.
इसे भी पढ़ें : Tatanagar : स्टेशन से RPF ने तीन नटवर लालों को दबोचा, रेल पुलिस ने भेजा जेल
इस घटना के बाद कंटेनर का चालक फरार हो गया और पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है. बताया गया है कि उक्त कंटेनर ने खड़े ट्रेलर से जोरदार टक्कर मारी, जिससे कंटेनर का केबिन क्षतिग्रस्त हो गया और कुछ समय बाद धुआं निकलने लगा. फिर आग की लपटें उठने लगीं. स्थानीय लोगों का कहना था कि अगर डुमरी अनुमंडल में एक अग्निशमन वाहन उपलब्ध होता, तो इस घटना को समय रहते रोका जा सकता था और कंटेनर में रखा सामान बचाया जा सकता था. आजसू नेता पिन्टू कुमार ने जिला प्रशासन से डुमरी अनुमंडल में एक अग्निशमन वाहन की व्यवस्था की मांग की है. इस आग को बुझाने में प्रधान अग्निशामक रमेश तिवारी और अग्निशामक वाहन चालक अशोक कुमार दास ने भी काफी मेहनत की.