फतेह लाइव, रिपोर्टर.


आज अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आग़ाज़ संस्था द्वारा बिष्टुपुर में शहर की पांच प्रतिभाशाली महिलाओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल सारंगी, सेंट्रल सिख नौजवान सभा के प्रधान सरदार अमरीक सिंह, समाजसेवी चंचल भाटिया उपस्थित रहे.
इन्हें किया गया सम्मानित
1. प्रिया कुमारी: युवा उद्यमी, शहर में 2 रेस्टोरेंट की संचालिका
2. प्रिया महाली: अंतर्राष्ट्रीय तीरंदाज, गोल्ड और सिल्वर मेडलिस्ट
3. प्रीति सागर: रंगमंच कलाकार सह न्यूज एंकर
4. पिंकी यादव: संघर्ष पूर्ण कार्य के बाद लोयला की खेल शिक्षिका
5. रजनी उपाध्याय: 50 बार रक्तदान सह 5 बार प्लेटलेट्स दान
चयनित सभी महिलाओं को कुणाल सारंगी ने स्मृति चिन्ह सह पुरस्कार देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को संस्था द्वारा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुणाल सारंगी ने उपस्थित सभी महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी एवं कहा कि महिलाओं के लिए कोई विशेष दिन नहीं. हर दिन महिला दिवस है. महिलाएं आज अपनी योग्यता से खेल, राजनीति से लेकर हर जगह अपनी अलग पहचान रखती है. उन्होंने सम्मानित होने वाली सभी महिलाओं के प्रति आभार जताया. कार्यक्रम का संचालन संस्था के संस्थापक अध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने किया.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था की हरमीत कौर, हिंद एकता मंच के सिमरन भाटिया, कुमारेश उपाध्याय, जगप्रीत सिंह जेडी, मनीष केवट,राजदीप सिंह,जगजीत सिंह, अमनजोत सिंह लाल, सतविंदर सिंह आदि उपस्थित रहे.