फतेह लाइव, रिपोर्टर.
ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (AIRF) के आवाहन पर SERMU ने कर्मचारियों की 7 प्रमुख मांगों को लेकर आज टाटानगर रेलवे स्टेशन के बाहर एक गेट मीटिंग का आयोजन किया गया. इस मीटिंग में बड़ी संख्या में रेलवे कर्मचारियों ने भाग लिया और अपनी एकजुटता का परिचय दिया.
बैठक में SERMU के वरिष्ठ नेताओं एवं युवा नेताओं ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए उनकी प्रमुख मांगों पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने रेलवे प्रशासन से मांग की कि कर्मचारियों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाए.
AIRF/SERMU की ये हैं 7 प्रमुख मांगे:
1. रेलवे में खाली पड़े पदों को अविलम्ब भरा जाये.
2. रेलवे के निजीकरण, निगमीकरण एवं आउटसोर्सिंग पर रोक लगाई जाये.
3. रेलवे के जर्जर कॉलोनी की जगह नए आवासों का निर्माण एवं रेलवे कॉलोनीयों के सुधार की व्यवस्था की जाए.
4. सभी रेलकार्मियों से 8 घंटे से ज्यादा काम न लिया जाए.
5. वर्षों से लंबित कैडर रिस्ट्राचरिंग लागू कर रेल कर्मियों के पदोन्नति के अवसर प्रदान किया जाए.
6. UPS की कमियों को अविलम्ब दूर किया जाए.
7. कार्यस्थल का अपेक्षित सुधार किया जाए.
इस अवसर पर SERMU के CKP मण्डल संयोजक एमके सिंह, COB शिवजी शर्मा, एके सिंह, जवाहर लाल सहित आदित्यपुर ब्रांच सचिव -राजेश कुमार, टाटा ब्रांच 1 सचिव- संजय सिंह, एके सिंह, तुलसी कुमार, जैसे युवा तुर्क वक्ताओं ने एक सुर में कहा कि यदि इन मांगों को शीघ्र पूरा नहीं किया गया तो AIRF/SERMU भविष्य में आंदोलन तेज करने के लिए बाध्य होगी.