फतेह लाइव रिपोर्टर
सांसद बिद्युत बरण महतो आज स्वर्गीय अनीश वर्मा के पुण्यतिथी पर अर्जुन स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित प्रथम रक्तदान शिविर में शामिल हुए. इस शिविर में 165 यूनिट रक्तदान हुआ. सांसद श्री महतो ने अनिष वर्मा को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया एवं क्लब के सदस्यों का इस सराहनीय प्रयास के उत्साहवर्धन किया.
इस अवसर पर मुख्य रूप में मनोज सिंह, विजय सिंह, किशोर यादव,जितेंद्र यादव, हरीश कुमार,अर्जुन स्पोर्टिंग क्लब के सदस्य,विकी यादव,सोनू यादव,राम यादव, गोलू यादव,आकाश कुमार, मनीष कुमार, टिल्लू कुमार,दीपू,बंटी शाह, राज वर्मा,अमन कुमार, जय यादव,सोनू कुमार,राहुल कसेरा,अंकित कुमार,रोहित कुमार,राजा कुमार,पंकज सिन्हा, भोलू,रजनीश कसेरा,पप्पू कसेरा उपस्थित थे.