वृंदावन से पधार रहे कथा व्यास पूज्य आचार्य राजेन्द्र जी महाराज वाचेंगे श्रीराम कथा
जमशेदपुर के एक लाख घरों में आमंत्रण पत्र देकर लोगों को आमंत्रित करने में जुटे सूर्य मंदिर समिति के सदस्य, राम काज के लिए 10 रुपये के आर्थिक सहयोग का आह्वान
सूर्य मंदिर समिति के उपाध्यक्ष बनाये गए सुशांतो पांडा, बोलटू सरकार मंत्री एवं अमरजीत सिंह राजा सह कोषाध्यक्ष
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में सूर्य मंदिर समिति के कार्यकारणी की एक विशेष बैठक सिदगोड़ा स्थित सूर्यधाम के प्रांगण में सोमवार को सम्पन्न हुई. सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में श्रीराम मंदिर स्थापना की पांचवीं वर्षगांठ को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. इस दौरान सूर्य मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास मुख्यरूप से मौजूद रहे.
वहीं, संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह, पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य एवं विशेष आमंत्रित सदस्य ने बैठक में भाग लिया. इस दौरान सर्वसम्मति से श्रीराम मंदिर के पांचवी वर्षगांठ के सफल और व्यवस्थित आयोजन हेतु उप- समिति का गठन किया गया. वहीं, सूर्य मंदिर समिति के उपाध्यक्ष के रूप में सुशांतो पांडा, बोलटू सरकार मंत्री एवं अमरजीत सिंह राजा को सह कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया.
बैठक के प्रारंभ में मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने श्री राम मंदिर की स्थापना की पांचवीं वर्षगांठ महोत्सव के दौरान होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि महोत्सव का शुभारंभ 21 फरवरी 2025 को होगा. 1 मार्च को महाप्रसाद वितरण के साथ महोत्सव संपन्न होगा. 21 फरवरी को दोपहर 3 बजे बारीडीह मंदिर सुगना कॉलोनी से सिदगोड़ा सूर्यधाम तक भव्य नगर भ्रमण सह शोभा यात्रा निकलेगी. 22 से 28 फरवरी तक लगातार सात दिन श्री राम कथा की मर्मज्ञ कथा वाचिका श्रीधाम वृंदावन से पधार रहे पूज्य आचार्य राजेन्द्र जी महाराज शंख मैदान में श्रीरामचरित मानस की संगीतमय कथा प्रस्तुत करेंगे. राम कथा प्रत्येक दिन अपराह्न 3 बजे से संध्या 7:30 बजे तक चलेगी. इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि मंदिर के पदधारी और कार्यकर्तागण अपने-अपने क्षेत्र के घरों में जाकर धर्मप्रेमी से मुलाकात करेंगे तथा उन्हें महोत्सव के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए सादर आमंत्रित करेंगे.
बैठक में सर्वसम्मति से श्री राम मंदिर स्थापना की पांचवीं वर्षगांठ हेतु उप समिति का गठन किया गया, जिसमें:
◆कार्यक्रम प्रभारी-कमलेश सिंह
◆शोभा यात्रा – मिथलेश सिंह यादव, दिनेश कुमार, शैलेश गुप्ता , जीवन साहू बबलू गोप पप्पू उपाध्याय.
◆नगर सज्जा – अमरजीत सिंह राजा, कंचन दत्ता, तेजिंदर सिंह जॉनी, कुमार अभिषेक, विकाश शर्मा.
◆महाप्रसाद प्रभारी – गुंजन यादव भूपेंद्र सिंह सुशांतो पांडा, बंटी अग्रवाल,संतोष ठाकुर, सुरेश शर्मा, सूरज सिंह, युवराज सिंह, विकाश गुप्ता.
◆बैनर एवं पोस्टर – राकेश सिंह एवं नारायण पोद्दार, ओंकार सिंह.
◆कथावाचक देखरेख प्रभारी – अमित अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल.
◆मंच व्यवस्था- खेमलाल चौधरी, अमरजीत सिंह राजा, कृष्ण मोहन.
◆अतिथि सत्कार प्रभारी – रामबाबु तिवारी, चंद्रशेखर मिश्रा, गुंजन यादव, कुलवंत सिंह बंटी, संजीव सिंह, अखिलेश चौधरी, राकेश कुमार.
◆यातायात व्यवस्था – बोलटू सरकार, श्रीराम प्रसाद, बबलू गोप.
◆साउंड लाइट एवं टेंट व्यवस्था – सुशांतो पांडा, शशिकांत सिंह, बाबू यादव.
◆प्रेस एवं मीडिया- प्रेम झा, प्रमोद मिश्रा.
◆सोशल मीडिया प्रभारी- कौस्तव राय, निर्मल गोप, अनिमेष सिंह, सतीश सिंह.