फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झामुमो जिला समिति द्वारा मंगलवार को स्थानीय झंडा मैदान में काफी धूमधाम से झारखंड मुक्ति मोर्चा का 52 वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस समारोह में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी थी. इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आधी आबादी को पांव पर खड़ा करने को संकल्पित है. यही कारण है कि आधा बजट महिलाओं के विकास पर खर्च किया जा रहा है. उन्होंने मईया सम्मान योजना का जिक्र करते हुए कहा कि यह दुखद है कि मईया सम्मान योजना में महिलाओं की दी जाने वाली राशि कई पुरुष हड़प रहे हैं.
ऐसी चोरी के बाद राज्य का विकास कैसे होगा ? उन्होंने लोगों को आगाह किया कि काफी मुश्किल से राज्य को सुचारू किया गया है. ऐसा ना हो कि राज्य दलदल में चला जाये और वहां से निकलने में बरसों लग जाए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की यह सरकार रांची से नहीं गांव देहात से चल रही है ..अधिकारी पंचायत में कैंप लगाकर गरीबों का काम कर रहे हैं…
पूर्व में पेंशन चंद लोगों को दी जाती थी, पर आज बगैर पेंशन का कोई नहीं है. वहीं केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कोयला यहां से पर हिस्सेदारी नहीं, अब ऐसा नहीं चलेगा. हक के लिए संघर्ष करना करना होगा. कोर्ट जाना होगा जाएंगे लेकिन अपना हक ले कर रहेंगे, नहीं तो यहां की सभी खदानों को बन्द कर देंगे. उन्होंने राज्य की जनता एक होने की अपील की.
वहीं मौके पर महती सभा को संबोधित करते हुए विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि झारखंड की बहू को यहां के लोगों ने बेटी समझ कर प्यार दिया.. जिसका आजीवन ऋणी रहेगी. वहीं नगर विकास व पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि जिस पौधा को गिरिडीह में 51 साल पहले शिबू सोरेन ने रोपा था. वह आज विशाल वृक्ष का रूप ले लिया है. वहीं सभा को सम्बोधित करते राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद ने कहा कि हेमंत सोरेन के जेल जाने से कल्पना के रूप में एक बड़ी नेत्री का जन्म हुआ है. इससे भाजपा पश्चाताप कर रही होगी. सभा को पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी, केदार हाजरा, बेबी देवी, प्रणव वर्मा आदि ने भी संबोधित किया. समारोह की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने एवं संचालन अजीत कुमार पप्पू, महालाल सोरेन, शहनवाज ने किया.
इस कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य हिंगामुनि मुर्मू, पूर्व जिला परिषद सदस्य बबली मरांडी, ज्योति सोरेन, अनामिका मुर्मू, बैजनाथ राणा, अशोक राम, अभय सिंह, समेत काफी संख्या में महिला पुरुष कार्यकर्ता उपस्थित थे. इसके पूर्व झामुमो गिरिडीह जिला कमिटी की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन के सर पर ताज पहनाकर एवं भारी भरकम फूलों का माला पहना दोनों का भव्य स्वागत किया गया. वहीं पार्टी के 52वें जन्मदिन के अवसर पर केक भी काटा गया. बाद में दोनों ने शहीदों के वेदी पर माल्यार्पण किया और राज्य के शहीदों को सम्मान दिया.
गौरतलब है कि कि स्थापना दिवस को लेकर यह पहला अवसर था जब झामुमो जिला समिति द्वारा पूरे शहर को पूरी तरह सजाया गया है. शहरी क्षेत्र के सभी प्रमुख मार्गों एवं सभी चौक-चौराहों और सड़कों को लाइट से सजाया गया है. वहीं जगह-जगह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, दिशोम गुरु शिबू सोरेन, मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन के बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए गए है. वहां पूरा शहर पार्टी के झंडे से पाट दिया गया है.