फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपूर के टेल्को क्षेत्र के 2 नंबर गेट के नीचे भोले बाबा का नामचीन मंदिर है। टेल्को कंपनी का एक चेबंर कंपनी के अंदर है तथा दूसरा चेबंर मंदिर प्रांगण के दूसरे छोर में है। कंपनी ने अपने चेबंर के चारों तरफ स्लेग भर के 40-50 फीट ऊँचा पहाड़ी बना दिया है, जिससे की नाले का पानी में गंदगी भरने से चेबंर जाम हो गया था।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : भालूबासा मुखी समाज ने करमा पूजा की तैयारी शुरू की, अंदर पढ़ें कार्यक्रम की रुपरेखा और नई पूजा कमेटी की लिस्ट

मंदिर प्रांगण के चेबंर से ओवर होकर पानी आज तालाब में तबदील हो गया। टेल्को कंपनी लोगों के भावनाओं और भक्ति से खेलवाड़ कर रही है। सूचना मिलने पर भाजमो युवा जिला मंत्री नवीन कुमार अपने सहयोगी मित्र अमित एवं प्रकाश सिहं के साथ मंदिर गए और मंदिर के पंडित ने बताया की मंदिर में पानी भरने से मेरे परिवार दूसरे जगह रह रहे हैं और कंपनी अनदेखी कर रही है। विधायक सरयू राय को सूचना हुई।

उन्होंने जेएनएससी की टीम को आदेश दिया की कृष्ण जन्माष्टमी मंदिर में धूम-धाम से मनाई जाती है‌ और आज विधायक की पहल पर सफाई एवं ब्लीचिगं का छिड़काव भी किया गया। मालूम हो कि एक दिन पहले इस समस्या को आजसू ने मुद्दा बनाया था और कंपनी प्रबंधन को चेतावनी दी गई थी कि गेट जाम कर देंगे। आजसू अभी इसमें आगे कदम बढ़ाती उससे पहले ही विधायक सरयू ने उनके मुद्दे को ही साफ कर दिया।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version