फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के बागबेड़ा नया बस्ती रोड नंबर 3 स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में जल संकट को दूर करने के लिए पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया. भीषण गर्मी और जल संकट से जूझ रहे इस विद्यालय के लिए उन्होंने अपने निजी खर्च पर 500 लीटर क्षमता का जल टैंक उपलब्ध कराया. इसके साथ ही, उन्होंने संकल्प लिया कि गर्मी के पूरे मौसम में वे अपने निजी टैंकर से निःशुल्क स्वच्छ पेयजल विद्यालय में उपलब्ध कराएंगे. इससे पहले विद्यालय में जल आपूर्ति की समस्या गंभीर हो गई थी, क्योंकि हैंडपंप खराब हो गए थे और जल स्तर भी काफी नीचे चला गया था.
इसे भी पढ़ें : Potka : पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में आक्रोश रैली का आयोजन
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नादिरा खातुन ने बताया कि इस समस्या के समाधान के लिए कई बार जिला प्रशासन को लिखित आवेदन दिया गया था, लेकिन कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया था. जब इस समस्या की जानकारी उप मुखिया मुकेश सिंह और पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने राजकुमार सिंह को दी, तो उन्होंने तुरंत ही जल संकट का समाधान करने की पहल की. इसके अलावा, विद्यालय की स्थिति भी अत्यंत जर्जर थी और इसके लिए भी कई बार मरम्मत की मांग की गई थी, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई.
इसे भी पढ़ें : Giridih : गांडेय प्रखंड में शिक्षकों के लिए टीचर नीड असेसमेंट का आयोजन
राजकुमार सिंह ने इस अवसर पर कहा कि, “जब तक संभव होगा, मैं बागबेड़ा क्षेत्र के किसी भी व्यक्ति को जल संकट से जूझने नहीं दूंगा. चाहे इसके लिए मुझे किसी भी कठिनाई का सामना करना पड़े, मैं पीछे नहीं हटूंगा.” इस पहल की सराहना करते हुए जनप्रतिनिधि मुकेश सिंह और सुनील गुप्ता ने कहा कि यदि आज बागबेड़ा के लोग और बच्चे गर्मी में आसानी से पानी प्राप्त कर पा रहे हैं, तो इसका श्रेय सिर्फ और सिर्फ राजकुमार सिंह को जाता है. इस अवसर पर स्थानीय मुखिया गौरी टोप्पो, उप मुखिया मुकेश सिंह, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे.