फतेह लाइव रिपोर्टर


आगामी रामनवमी पर्व के मद्देनजर जिले में विधि व्यवस्था और सुरक्षा को सुदृढ़ करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी की जा रही हैं. उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने समस्त जिलेवासियों से अपील की है कि वे इस पावन अवसर को बेहतर समन्वय और आपसी सौहार्द के साथ मनाएं. उन्होंने कहा कि शांति समिति के सदस्यों और प्रबुद्ध नागरिकों के साथ जिला स्तर, अनुमंडल स्तर, ब्लॉक स्तर तथा थाना स्तर पर बैठकें आयोजित की गई हैं, जिसमें उच्च न्यायालय और राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के पालन की आवश्यकता पर बल दिया गया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshjedpur : रामनवमी विसर्जन जुलूस के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए बैठक
रामनवमी पर शांति बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन की सख्त तैयारियां
उपायुक्त ने बताया कि शांति समिति की बैठकों में संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान की गई है और उन क्षेत्रों में सुरक्षा उपायों को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए हैं. सभी जुलूस मार्गों की ड्रोन, वीडियोग्राफी और सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी की जाएगी. इसके अलावा, सभी मार्गों का सेनेटाइजेशन किया जा रहा है और आवश्यक स्थानों पर बैरिकेडिंग भी पूरी की गई है. पर्याप्त पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा न हो.
इसे भी पढ़ें : Dhanbad : पाथरडीह बस स्टैंड के पास अज्ञात वाहन से युवक घायल
रामनवमी पर सुरक्षा को लेकर उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ पर्व को शांतिपूर्ण और सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया है. सड़क किनारे झूलते हुए तारों को ठीक किया गया है और उत्पाद विभाग ने 06 अप्रैल 2025 को ड्राई डे घोषित किया है. साथ ही, सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. उच्च न्यायालय के निर्देश के तहत डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है.