फतेह लाइव, रिपोर्टर.
शनिवार को राधा स्वामी डेरा बाबा बग्गा सिंह, तरन तारन के परमसंत बाबा परमजीत सिंह जी महाराज की असीम कृपा एवं दया से सत्संग का आयोजन किया जायेगा. सत्संग को लेकर विक्रम शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में गुरु महाराज की आज्ञा से यह सुनिश्चित हुआ की प्रत्येक महीने के अन्तिम रविवार को सत्संग का आयोजन किया जायेगा. इसी क्रम में रविवार को शाम 4 बजे से राँची के हेहल में रातु रोड स्थित गंगा मोटर कम्पाउण्ड के विशालक्ष्मी बैक्वेंट्स में सत्संग का आयोजन किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सिटी एसपी ने देर रात अंतरजिला चेकनाका का किया औचक निरीक्षण, चुनाव को लेकर हो रही सख्ती
सत्संग में जमशेदपुर एवं राँची के आस-पास से सत्संगी एवं अन्य लोगों की आने की संभावना है। सत्संग में आने वाले लोगों की सहूलियत के लिए विभिन्न छेत्रों से निःशुल्क बस संचालित किया जायेगा. बैठक में मुख्य रूप से विक्रम शर्मा, जमशेदपुर सेंटर के अध्यक्ष गुलशन आनंद, उपाध्यक्ष संदीप मल्होत्रा, महासचिव अशोक कुमार सिंह, उप महासचिव पंकज शर्मा एवं कमिटी के समस्त गणमान्य लोग शामिल हुए.