• भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा स्रोत थे सच्चिदानंद राय

फतेह लाइव, रिपोर्टर

रविवार को बिष्टुपुर स्थित लक्ष्मीनाथ परमहंस गोस्वामी हॉल में भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय सच्चिदानंद राय की पुण्य स्मृति में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने सच्चिदानंद राय को पार्टी के लिए समर्पित कार्यकर्ता बताया. उन्होंने कहा कि सच्चिदानंद राय संगठन के लिए हमेशा आगे रहते थे और किसी भी अधिकारी से लोहा लेने में कभी पीछे नहीं रहते थे. सरयू राय ने बताया कि वह 1974 के छात्र आंदोलन से सच्चिदानंद राय के संपर्क में आए थे और तब से लेकर उनके साथ काम करने का अवसर प्राप्त हुआ. उन्होंने कहा कि सच्चिदानंद राय का जीवन कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा देने वाला था, क्योंकि वह पार्टी और संगठन के प्रति अपने समर्पण में कभी कंही नहीं चूके.

इसे भी पढ़ें BIT Sindri : आईएसटीई बीआईटी सिंदरी ने टेक महोत्सव 2024 के स्पर्धा त्रिवेणी के प्रतिभागियों को किया सम्मानित

सच्चिदानंद राय का योगदान, राजनीतिक संघर्ष व समर्पण को याद किया

सरयू राय ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि उनका और सच्चिदानंद राय का सहयोग केवल पार्टी के कार्यों तक सीमित नहीं था, बल्कि व्यक्तिगत स्तर पर भी वे एक-दूसरे के समर्थन में खड़े रहते थे. उन्होंने सच्चिदानंद राय के गांव आनंदपुर के विकास कार्यों की भी चर्चा की, जब सच्चिदानंद राय के साथ मिलकर उन्होंने नदी के कटाव को रोकने के लिए अधिकारियों से बात की थी और पुल की डिजाइन में बदलाव कर गांव को बचाया. सरयू राय ने यह भी कहा कि पार्टी में सच्चिदानंद राय का एक अहम स्थान था और वे पार्टी की रीढ़ की हड्डी के समान थे, जो हमेशा अपने कार्यकर्ताओं के लिए लड़े और पार्टी के लिए हर संभव प्रयास किए.

इसे भी पढ़ें Sindri : डीएवी पब्लिक स्कूल सिंदरी में लीगल लिटरेसी क्लब का उद्घाटन

सच्चिदानंद राय की राजनीतिक यात्रा, कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत

सभा में भाजपा के जिला मंत्री राजीव सिंह ने भी सच्चिदानंद राय के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्हें राजनीति में आए काफी समय हो गया, लेकिन वे सच्चिदानंद राय के बारे में पूरी जानकारी नहीं रखते थे, जो एक दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है. सीनियर भाजपा नेता मेघलाल टूडू ने सच्चिदानंद राय के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वर्गीय राय ने हमेशा पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए सब कुछ किया. उन्होंने बताया कि पार्टी की पूंजी कार्यकर्ता होते हैं और जब किसी कार्यकर्ता पर अत्याचार होता था, तो पार्टी पूरी तरह से उस कार्यकर्ता के साथ खड़ी होती थी. इसी तरह, वरिष्ठ नेता रामनारायण शर्मा ने भी सच्चिदानंद राय की महिमा का गुणगान करते हुए कहा कि सरयू राय ने हमेशा पुराने नेताओं का मान बढ़ाया है, चाहे वह जमशेदपुर पूर्वी में दीनानाथ पांडेय का स्मारक हो या अन्य कई कार्य.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version