फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज के छात्र 19-22 के विद्यार्थियों द्वारा शनिवार को कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक को आवेदन देकर यह बताया गया था कि समय पर सिलेबस खत्म नहीं होने के कारण विद्यार्थी 24 अगस्त से परीक्षा देने में असमर्थ हैं. इसीलिए सितंबर माह में परीक्षा कराए और कोल्हान विश्वविद्यालय के कैलेंडर के मुताबिक भी सितंबर माह में छठे सेमेस्टर के परीक्षा ली जानी थी, जिसके अनुरूप परीक्षा नियंत्रक ने आश्वासन दिया था कि 9 सितंबर से परीक्षा कराई जाएगी, परंतु दो दिन बीत जाने के बाद भी सोमवार को नोटिफिकेशन नहीं आया, जिसको लेकर परीक्षा नियंत्रक से बात की गई तो उन्होंने कहा कि प्राचार्य की तरफ से सिलेबस खत्म होने की जानकारी दी जा रही है, जबकि करीब सैकड़ों विद्यार्थियों द्वारा हस्ताक्षर किए गए पत्र में साफ-साफ लिखा था कि करीब 7 विषयों का सिलेबस अभी भी बाकी है और उसमें करीब एक महीने का समय लगेगा, फिर भी इस तरीके से कॉलेज और विश्वविद्यालय के द्वारा टालमटोल किया जाने पर सभी विद्यार्थियों द्वारा निर्णय लिया की बुधवार को कॉलेज में प्राचार्य का घेराव करेंगे और जरूरत पड़ने पर तालाबंदी और भूख हड़ताल करेंगे. जब तक कि छठे सेमेस्टर की परीक्षा तिथि को आगे नहीं बढ़ा दिया जाए.
कॉलेज के छात्र अमर कुमार तिवारी ने कहा कि किसी भी हाल में यह उचित नहीं है कि किसी भी परीक्षार्थियों को बिना सिलेबस खत्म किए प्रश्न पत्र पकड़ा दिया जाए और परीक्षा देने के लिए बाध्य किया जाए. परीक्षार्थियों को पढ़ने के लिए समय की जरूरत होती है पर कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा आनन-फानन में परीक्षा लिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. इस पर उन्हें विचार करना हिए और विद्यार्थियों को एक महीने की मोहलत दी जानी चाहिए. इस संबंध में छात्रों द्वारा कुलपति मनोज कुमार से भी फ़ोन द्वारा आग्रह किया गया है और उनसे कहा गया की मांगों को पूरा करें, अन्यथा आगे विद्यार्थी आंदोलन के रूपरेखा तय कर चुके हैं.