• हूरलुंग के पास हुआ हादसा, परिजनों में पसरा मातम

फतेह लाइव रिपोर्टर

बिरसानगर थाना क्षेत्र के हूरलुंग के पास बुधवार रात को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार आकाश मुखर्जी (24 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया. तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर जंगल में जा घुसी, जिससे आकाश की हालत गंभीर हो गई. इलाज के दौरान टीएमएच अस्पताल में गुरुवार सुबह उसकी मौत हो गई. आकाश मुखर्जी टेल्को स्थित एन-टाइप क्वार्टर संख्या 32 का निवासी था और रांची में सेंट जेवियर्स से स्नातक की पढ़ाई पूरी कर चुका था. वह हाल ही में पुणे में आगे की पढ़ाई शुरू करने वाला था.

इसे भी पढ़ें Giridih : रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह ग्रेटर ने चैताडीह मध्य विद्यालय में आयोजित किया डेंटल कैंप

बताया जा रहा है कि आकाश अपने दोस्त अमनदीप सिंह के साथ बाराबंकी में जन्मदिन की पार्टी मनाने गया था और देर रात लौटते समय यह हादसा हुआ. घटना की जानकारी मिलने पर परिजन अमनदीप सिंह के घर पहुंचे, जहां उन्हें पता चला कि आकाश का एक्सीडेंट हो गया है और उसे टीएमएच अस्पताल लाया गया था. अस्पताल में डॉक्टरों ने आकाश को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच की प्रक्रिया जारी है. इस हादसे से आकाश के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है. उनके पिता संदीप मुखर्जी, जो टेल्को के लिटिल फ्लावर स्कूल में शिक्षक हैं, ने बताया कि आकाश उनका इकलौता बेटा था.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version