फतेह लाइव, रिपोर्टर

रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह ग्रेटर ने 6 फरवरी 2025 को अपने सामाजिक जिम्मेदारी के तहत एक डेंटल कैंप का आयोजन किया. यह कैंप राजकीय कृत मध्य विद्यालय चैताडीह में आयोजित हुआ, जिसमें लगभग 230 बच्चों, उनके अभिभावकों और स्कूल के शिक्षकों ने भाग लिया. इस कैंप में बच्चों और शिक्षकों के दांतों की जांच की गई और उन्हें दांतों की सही देखभाल के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई. डॉ. निखिल अग्रवाल ने बच्चों को दांतों की सफाई और देखभाल से संबंधित कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए. उन्होंने बताया कि दांतों को सही तरीके से ब्रश करना, खाने के बाद कुल्ला करना और रोज़ सुबह और रात में ब्रश करने से दांत स्वस्थ रहते हैं.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : जिला बार संघ ने अधिवक्ता चयन सरकार को सर्वोच्च न्यायालय में एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड बनाए जाने पर दी बधाई

इसके साथ ही बच्चों को डेंटल किट भी वितरित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटरी क्लब के अध्यक्ष सीए ब्रह्मदेव प्रसाद, सह सचिव सीए आकाश रोशन, प्रोजेक्ट चेयरमैन अनिल मिश्रा, डॉ. निखिल अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष सुजय राज गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष बिकास कुमार सिंहा, स्कूल के प्रिंसीपल श्याम सुंदर प्रसाद सिंह, सपना पासवान और शिक्षक मो नियाज़ अहमद, नवीन निश्छल, रेणु कुमारी, संगीता कुमारी, मेनका कुमारी, सोनम कुमारी, भीमलाल प्रसाद यादव, नवीन कुमार देव का विशेष योगदान रहा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version