आर्थिक सहायता करते हुए और अधिकारियों को दिया त्वरित राहत एवं मुआवजा देने का निर्देश

फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर से सटे पोटका प्रखंड के हेंसडा पंचायत अंतर्गत मुकुंदासाई गांव में भारी बारिश के कारण बबलू सरदार के कच्चा मकान की दीवार गिर जाने से पांच वर्षीय मासूम की मौत हो गई थी. घटना की जानकारी मिलते ही पोटका विधायक संजीव सरदार मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की. उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर प्रशासनिक अधिकारियों को त्वरित मुआवजा देने, राशन, वस्त्र, आर्थिक सहायता और आबुआ आवास योजना का लाभ सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.

विधायक संजीव सरदार ने पीड़ित बच्चों को दी राहत सामग्री

मुकुंदासाई में निरीक्षण के बाद विधायक सरदार विकास भवन पहुंचे, जहां मृतक के चार छोटे बच्चों के लिए वस्त्र, भोजन सामग्री और नगद सहायता प्रदान की गई. उन्होंने आश्वस्त किया कि भविष्य में भी पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता दी जाएगी. इसी क्रम में विधायक संजीव सरदार चाकड़ी पंचायत के रामगढ़ गांव भी पहुंचे. जहां शुक्रवार के दिन मवेशिया का घर टूट जाने से किसान हो होपना माडीॅ की 14 भेंड़ो की मौत हो गई थी. विधायक संजीव सरदार तत्काल किसान को अपने निजी खर्चा से आर्थिक सहयोग करते हुए तिरपाल, एवं तत्काल राहत सामग्री प्रदान की तथा प्रशासन से बात कर मुआवजा देने का निर्देश दिया. इस मौके पर विधायक संजीव सरदार के साथ झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन, भुवनेश्वर सरदार, वीरेंद्रर पात्र, देव पालित, सुबोध सरदार आदि उपस्थित रहे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version