- पलामू जिले की पासपोर्ट शाखा को राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया
फतेह लाइव, रिपोर्टर
पलामू जिले की पासपोर्ट शाखा को राज्य स्तर पर एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. जिले ने पासपोर्ट से संबंधित मामलों के निष्पादन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 99% मामलों का सफलतापूर्वक निष्पादन किया. इस शानदार प्रदर्शन के लिए पुलिस अधीक्षक महोदया ने पासपोर्ट शाखा और उसके कर्मियों को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. यह सम्मान पलामू पुलिस के समर्पण, कार्यकुशलता और पारदर्शिता का प्रतीक है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : करणी सेना राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिवंगत विनय सिंह के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
पुलिस अधीक्षक महोदया ने कार्यकर्ताओं की सराहना की
पुलिस अधीक्षक महोदया ने इस मौके पर कहा, “यह पलामू पुलिस के लिए गर्व की बात है. पासपोर्ट मामलों में त्वरित कार्रवाई और समयबद्ध सेवा देना हमारी प्राथमिकता रही है और पासपोर्ट शाखा ने इस दिशा में उत्कृष्ट कार्य किया है.” उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी पलामू पुलिस इसी तरह की प्रतिबद्धता के साथ नागरिकों की सेवा में अग्रणी भूमिका निभाती रहेगी.