फतेह लाइव, रिपोर्टर
गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज पलामू में शिक्षा मंत्रालय के इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल (IIC 7.0) के तहत स्टार्टअप आइडिया पिचिंग प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया. यह दो दिवसीय कार्यक्रम छात्रों को समाज और पर्यावरण से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों के समाधान के लिए नवोन्मेषी स्टार्टअप विचार प्रस्तुत करने का एक सशक्त मंच प्रदान करता है. कॉलेज के प्राचार्य प्रो. संजय कुमार सिंह ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया और छात्रों को पारंपरिक सोच से आगे बढ़कर समाज में परिवर्तन लाने के लिए नवाचार को अपनाने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, बीएसएनएल डाल्टनगंज के एजीएम मार्केटिंग सुनील कुमार मैती ने उद्यमशील सोच के महत्व पर अपने विचार साझा किए. कार्यक्रम के संयोजक डॉ. मुरली मनोहर ने छात्रों को आधुनिक शिक्षा में उद्यमशीलता की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए प्रेरित किया. समन्वयक डॉ. राजेश नारायण देव और भावेश कुमार ने ऐसे मंचों के महत्व को रेखांकित करते हुए रचनात्मकता और नेतृत्व क्षमता को विकसित करने की आवश्यकता पर जोर दिया.
इसे भी पढ़ें : Sindri : “अनुसंधान में रिमोट सेंसिंग और जीआईएस के अनुप्रयोग” पर कार्यशाला आयोजित
प्रतियोगिता के लिए प्रतिष्ठित जूरी सदस्यों का पैनल शामिल है, जिनमें डॉ. योगेश कुमार प्रजापति, डॉ. विनीता शेखर, डॉ. सुमित कुमार, निपेन कुमार दास, डॉ. आलोक मानस दुबे और डॉ. अभिषेक शर्मा शामिल हैं. उन्होंने छात्रों के प्रस्तुत विचारों का मूल्यांकन किया और उपयोगी सुझाव दिए. पहले दिन 15 से अधिक टीमों ने विविध प्रकार के स्टार्टअप विचार प्रस्तुत किए, जिनमें कई महत्वपूर्ण समस्याओं का समाधान शामिल था. उल्लेखनीय पिचों में पुन: उपयोग योग्य सैनिटरी पैड का एक विचार शामिल था, जो मासिक धर्म स्वच्छता को बढ़ावा देने के साथ-साथ कचरे को कम करने पर केंद्रित है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सीजीपीसी ने नगर डीएसपी सुनील कुमार चौधरी को किया सम्मानित
बायोफ्यूल्स का एक प्रोजेक्ट, जो जीवाश्म ईंधनों के टिकाऊ विकल्प की वकालत करता है और कोडिंग शिक्षा को सुलभ बनाने का एक विचार, जो वंचित समुदायों में डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने का लक्ष्य रखता है. इसके अतिरिक्त, कृषि में क्रांतिकारी तकनीकों और प्लास्टिक के स्थान पर गेहूं से बने इको-फ्रेंडली स्ट्रॉ जैसे नवाचार भी प्रस्तुत किए गए. कुल 30 से अधिक टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया है, जिनमें से शेष टीमों की प्रस्तुतियां कल होंगी. इस आयोजन को सफलतापूर्वक संचालित करने में संदीपेश कुमार, सौरव भारती, मोहम्मद फैजान अली, बिलाल अंसारी, रिया कुमारी, प्रथ्म कुमार, और मंजीत की उत्साही टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.