फतेह लाइव, रिपोर्टर.

सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल नगर आरक्षी उपाधीक्षक सुनील कुमार चौधरी से उनके कार्यालय में मिला एवं उनके द्वारा समय-समय पर सिख समाज को सहयोग देने पर उन्हें शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया. इस मौके पर उपस्थित साकची थाना प्रभारी आनंद मिश्रा को भी शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया. साथ ही 6 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव पर टेल्को गुरुद्वारा से साकची गुरुद्वारा तक निकलने वाले नगर कीर्तन की विस्तार से जानकारी दी एवं सिख समाज से जुड़े पारिवारिक विवादों को संबंधित गुरुद्वारा या सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी के पास भेजने का अनुरोध किया.

इस पर पुलिस उपाधीक्षक सुधीर कुमार चौधरी ने सकारात्मक जवाब देते हुए भविष्य में सिख समाज से जुड़े मामलों में गुरुद्वारा कमेटी को विश्वास में लेने का आश्वासन दिया. इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय कमेटी के प्रधान भगवान सिंह, चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, बिरसानगर प्रधान परमजीत सिंह रोशन, सुरजीत सिंह, सुखदेव सिंह बिट्टू, हरदीप सिंह दीपी, अमृतपाल सिंह मोनू आदि शामिल थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version