- चार महीने से पेंशन न मिलने से लाभुकों में चिंता, जल्द समाधान का आश्वासन
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर में विधवा, वृद्धा और विकलांग पेंशन पिछले चार महीनों से नहीं मिलने पर पंचायत प्रतिनिधियों ने सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक नेहा सजना खलखो को मांग पत्र सौंपा. प्रतिनिधियों ने बताया कि बकाया पेंशन न मिलने से लाभुकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिनमें कई लोग इसी पेंशन पर आश्रित हैं. लगातार प्रखंड विकास कार्यालय के चक्कर लगाते-लगाते लाभुक थक चुके हैं. पंचायत प्रतिनिधि मंडल ने इस समस्या को गंभीरता से उठाते हुए तत्काल भुगतान की मांग की.
पेंशन भुगतान में हो रहा विलंब, लाभुक परेशान
सहायक निदेशक नेहा सजना खलखो ने पंचायत प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि सभी बकाया पेंशन राशि जल्द ही लाभुकों के खातों में पहुंचा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि विभाग इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई कर रहा है और जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जाएगा. इस मौके पर उप मुखिया संतोष ठाकुर, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया खलीमा खातून, वार्ड सदस्य कुमुद रंजन सिंह एवं समाजसेवी विशाल सिंह भी उपस्थित थे.