• उपायुक्त ने पदाधिकारियों पर कार्रवाई के लिए डीडीसी को दिए निर्देश

फतेह लाइव रिपोर्टर

जमशेदपुर प्रखंड के पंचायत समिति सदस्यों ने सामान्य प्रशासन समिति की मासिक बैठक में विभागीय पदाधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त की. प्रमुख पानी सोरेन के नेतृत्व में पंचायत समिति के सदस्यों ने जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल को एक मांग पत्र सौंपा, जिसमें कहा गया कि पिछले कई वर्षों से विभागीय पदाधिकारी नियमित रूप से मासिक बैठकों में अनुपस्थित रहते हैं. अगर कुछ विभागीय अधिकारी बैठक में आते भी हैं, तो पंचायत समिति सदस्यों द्वारा पूछे गए सवालों का उत्तर आधा-अधूरा होता है और समस्याओं का समाधान नहीं हो पाता है.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : उपायुक्त ने जनता दरबार में सुनी आम नागरिकों की समस्याएं, कई आवेदनों का मौके पर किया गया निष्पादन

पंचायत समिति की मासिक बैठक में उठी पदाधिकारियों की अनुपस्थिति की समस्या

सदस्यों ने कहा कि मासिक बैठक में विभागीय अधिकारी अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं कर पाते और जनहित से जुड़ी समस्याओं का समाधान नहीं कर पाते. 16 मई 2025 की मासिक बैठक में केवल स्वास्थ्य विभाग और पीएचईडी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे, जबकि अन्य सभी विभागों के अधिकारी अनुपस्थित रहे. यह स्थिति लंबे समय से चल रही है, जिससे पंचायत समिति के सदस्य अपने-अपने पंचायतों में जनता को सही जवाब नहीं दे पा रहे हैं. इसलिए, उन्होंने प्रशासन से इन पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur Thief Case : मानगो आजादबस्ती में बंद घर में चोरों का धावा, 4 लाख के जेवर, एक लाख नगद और चेक भी लेकर हुए रफू-चक्कर

पंचायत समिति ने उपायुक्त से अनुपस्थित अधिकारियों पर कार्रवाई की अपील की

इस मुद्दे पर जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल ने डीडीसी से वार्ता की और उन्हें समस्या के समाधान के निर्देश दिए. उपायुक्त ने यह भी आश्वासन दिया कि अनुपस्थित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस बैठक में प्रमुख पानी सोरेन, उपप्रमुख शिव हांसदा, पंचायत समिति सदस्य किशोर सिंह, मनोज यादव, सुनील गुप्ता, सतबीर सिंह बग्गा, सुशील कुमार, पंकज महतो, रवि कुरली, सोनिया भूमिज, संगीता पात्रों, जैस्मिन गुड़िया, साकरो सोरेन, आरती करूवा और आशा जायसवाल सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version