फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर प्रखण्ड के अंतर्गत कुछ पंचायत क्षेत्र में रेलवे प्रशासन के द्वारा नागरिकों के मौलिक अधिकार से संबंधित राज्य सरकार के विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वयन करने पर रोक लगाया गया है, जिसके कारण उस क्षेत्र के आम लोगों को मूलभूत सुविधा नहीं मिल पा रहा है।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भाजपा ने संगोष्ठी का किया आयोजन, पूर्व विधायक बड़कुंवर गागराई ने कहा- राष्ट्रभक्ति, त्याग और समर्पण के अद्वितीय प्रतीक हैं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी

जहां सांसद प्रतिनिधि को प्रखंड प्रमुख पानी सोरेन एवं कई सारे जन प्रतिनिधि ने सांसद प्रतिनिधि को ज्ञापन देते हुए अवगत करवाया कि रेलवे प्रशासन के सहयोग से रेलवे क्षेत्र में नागरिकों के मौलिक अधिकार से संबंधित राज्य सरकार के विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन हेतु पहल करने को लेकर ताकि उस क्षेत्र में रह रहे आम लोगों को मुलभूत सुविधा उपलब्ध हो सके।

प्रखंड प्रमुख पानी सोरेन ने बताया कि रेलवे क्षेत्र में विकास कार्य को रोकने से रह रहे स्थानीय लोगों को सड़क बिजली पानी आदि जैसे चीजों की काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version