- धार्मिक अनुष्ठानों और भजन-कीर्तन के बीच श्रद्धा का वातावरण
फतेह लाइव, रिपोर्टर
30 अप्रैल को दुबे अखाड़ा में भगवान परशुराम की जयंती बड़े धूमधाम और श्रद्धाभाव के साथ मनाई गई. कार्यक्रम का आयोजन वेद प्रकाश ओझा की देखरेख में हुआ, जिसमें सिंदरी के कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा, और भगवान परशुराम की प्रतिमा को विशेष रूप से सजाया गया. पूजा-अर्चना के बाद भजन-कीर्तन और अन्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने भक्तिमय वातावरण का आनंद लिया.
इसे भी पढ़ें : Bokaro : पेटरवार थाना क्षेत्र में युवक की हत्या, पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया
भगवान परशुराम के जीवन और आदर्शों पर प्रकाश डाला गया
कार्यक्रम के आयोजक वेद प्रकाश ओझा ने भगवान परशुराम के जीवन और उनके आदर्शों पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम शक्ति और न्याय के प्रतीक हैं, और उनके जीवन से हमें धर्म की रक्षा और अन्याय के खिलाफ लड़ने की प्रेरणा मिलती है. उन्होंने उपस्थित लोगों से भगवान परशुराम के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया. इस अवसर पर सिंदरी के कई प्रतिष्ठित नागरिक भी उपस्थित थे, जिन्होंने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और भगवान परशुराम के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की. सभी ने मिलकर आरती गाई और प्रसाद वितरण में भाग लिया.