जमशेदपुर।
क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (रीजनल पासपोर्ट आफिस), रांची के निर्देशानुसार जमशेदपुर और धनबाद के आवेदन केंद्र कल, 8 जुलाई शनिवार को खुले रहेंगे. इस संबंध में रीजनल पासपोर्ट ऑफिसर (रांची) मनिता के. ने बताया कि जमशेदपुर और धनबाद के लिए पासपोर्ट जारी करना और आसान बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया है कि दोनों शहरों में हमारे आवेदन केंद्र इस शनिवार (8 जुलाई 2023) को खुले रहेंगे.
उन्होंने यह भी बताया कि अगले 2-3 दिनों के भीतर अपॉइंटमेंट उपलब्ध होने तक जमशेदपुर केंद्र प्रत्येक शनिवार को खुला रहेगा. इच्छुक व्यक्ति अपॉइंटमेंट www.passportindia.gov.in पर ऑनलाइन बुक कर इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं.