- कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के विशेष सचिव ने योजनाओं के क्रियान्यन को लेकर किया जिला भ्रमण
फतेह लाइव, रिपोर्टर
कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग अन्तर्गत विभागीय स्तर पर जिलावार अनुश्रवण दल का गठन किया गया है. पूर्वी सिंहभूम जिला हेतु गठित अनुश्रवण दल के जिला प्रभारी गोपाल तिवारी, विशेष सचिव, कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, झारखण्ड ने पटमदा प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया. क्षेत्र भ्रमण के क्रम में सहकारिता विभाग द्वारा बांगुरदा लैम्पस परिसर में स्थापित सोलर आधारित कृषि उपज शीत गृह, मत्स्य विभाग द्वारा संचालित RFF तकनीक से मत्स्य पालन एवं उद्यान विभाग द्वारा माचा में स्थापित पॉली हाउस में सब्जी की खेती का निरीक्षण किया. आत्मा एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना के तहत पटमदा प्रखण्ड के रांगाटाड़ में कृषक गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन आत्मा द्वारा किया गया जिसमें श्री तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा किसानों को कृषि यंत्र एवं कृषि उपादान का वितरण किया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : साकची मॉडर्न स्कूल में चार साहिबजादों की शहीदी को नमन कर मनाया वीर बाल दिवस
जिला कृषि पदाधिकारी विबेक बिरूआ ने बताया कि कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग अन्तर्गत विभाग के सभी प्रभागों के योजनाओं के कार्यान्वयन की स्थिति की समीक्षा एवं अनुश्रवण हेतु विभाग के विशेष सचिव ने पटमदा प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया. कृषि एवं संबंद्ध विभागों के योजनाओं के क्रियान्वयन, सरकार के निदेशों का अनुपालन, धरातल पर योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति तथा विभिन्न प्रभागों के महत्वपूर्ण योजनाओं के लाभुकों से संवाद भी किये. किसानों की उपस्थिति और क्षेत्र में कृषि विकास के कार्यों को देखकर संतुष्ट दिखे. उपस्थित पदाधिकारियों को जरूरी सुझाव भी दिये.
इसे भी पढ़ें : Giridih : कोल्डीहा वार्ड नंबर 24 में पानी के लिए मची हाहाकार
कृषि विभाग अन्तर्गत संचालित स्वायल हेल्थ योजना अन्तर्गत 16 किसानों को डोलोमाइट एवं जिंक का वितरण किया गया तथा आत्मा खाद्य एवं पोषण सुरक्षा (NFSM) योजना के तहत 50 प्रतिशत अनुदान पर 9 किसानों को पंपसेट, 3 किसान को पावर वीडर, 1 किसान को ट्रेक्टर चालित रोटोवेटर का वितरण किया गया. इस मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी, अंचल अधिकारी पटमदा समेत कृषि-आत्मा एवं उद्यान, मत्स्य, भूमि संरक्षण कार्यालय के कर्मियों समेत लाभुक किसान एवं काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए.