• उन्नत बीज का प्रयोग कर उत्पादन बढ़ाया, परिवार को दे रही आर्थिक संबल

फतेह लाइव, रिपोर्टर

पटमदा प्रखंड के गोबरघुसी पंचायत अंतर्गत अप्पो गांव की निवासी मनु सबर, जो आदिम जनजाति समूह (PVTG) – सबर समुदाय से संबंधित हैं, की कहानी सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की प्रेरणा देती है. पारंपरिक खेती के साथ सीमित संसाधन और आर्थिक तंगी के कारण उन्हें पहले खेती से पर्याप्त आय नहीं हो पाती थी. लेकिन सरकार द्वारा शुरू किए गए प्रधानमंत्री जनजातीय सशक्तिकरण अभियान (PM JANMAN) और धरती आबा अभियान के तहत 28 फरवरी 2025 को उन्हें ₹35,000 का किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) स्वीकृत किया गया. इस वित्तीय सहायता का उपयोग करके उन्होंने उन्नत बीज और उर्वरक खरीदकर सब्जी उत्पादन की शुरुआत की.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बागबेड़ा की युवती को शादी का झांसा देकर पोटका के युवक ने किया गलत काम

KCC के जरिए आत्मनिर्भरता की ओर बढ़े कदम

अब मनु सबर हर 2-3 दिन में नकद आय प्राप्त कर रही हैं. उन्होंने पास के बाजार में अपने उत्पाद बेचना शुरू किया और गाँव के व्यापारियों को भी सब्जी आपूर्ति करने लगीं. उनके पास अब नियमित आय का स्रोत है, जिससे वे अपने परिवार की आवश्यकताओं को पूरा कर रही हैं और साथ ही छोटे कृषि उपकरण भी खरीद चुकी हैं. उनकी यह सफलता PM JANMAN और धरती आबा अभियान के उद्देश्यों – वित्तीय समावेशन, आजीविका संवर्धन और सशक्तिकरण – को साकार करती है. आज, मनु सबर न केवल अपने समुदाय के लिए प्रेरणा बन गई हैं, बल्कि उन्होंने आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम भी उठाए हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version