- पटमदा और बोड़ाम में स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम आयोजित
फतेह लाइव, रिपोर्टर


जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने शनिवार को पटमदा और बोड़ाम प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यरत दर्जनों सेविका और सुपरवाइजरों के बीच स्मार्टफोन का वितरण किया. यह कार्यक्रम महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा आयोजित किया गया था. पटमदा प्रखंड कार्यालय में संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड राज्य तेजी से विकास कर रहा है और मुख्यमंत्री के वादे सच्चे साबित हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी सेविकाओं के ऑनलाइन कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए स्मार्टफोन प्रदान किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें : Dhanbad : पाथरडीह बस स्टैंड के पास अज्ञात वाहन से युवक घायल
सेविकाओं के लिए मुख्यमंत्री की पहल पर विधायक ने किया जोर
विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि आजसू-बीजेपी सरकार के दौरान सेविकाओं पर लाठीचार्ज की घटना को याद करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने महिलाओं को ‘मंईयां सम्मान योजना’ से जोड़कर स्वावलंबी बनाने का कार्य किया है. इस अवसर पर पटमदा में 124 और बोड़ाम में 104 स्मार्टफोन का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम में जिला पार्षद प्रदीप बेसरा, खगेन चंद्र महतो, विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू, बीडीओ शशि नीलिमा डुंगडुंग, सीओ डॉ राजेन्द्र प्रसाद दास, सीडीपीओ सुनीता केरकेट्टा समेत अन्य अधिकारी और नेता मौजूद थे.