पंच प्यारों की बैठक में जारी हुआ हुकूमनामा

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

पटना सिटी स्थित तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब व श्री अकाल तख्त साहिब के बीच दोनों तख्तों में बढ़ी तल्खी के बीच शनिवार को पंज प्यारो की बैठक जत्थेदार बलदेव सिंह की अध्यक्षता मे हुई. इसमे पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखवीर सिंह बादल को तनखैख्या घोषित कर दिया. तख्त पटना साहिब के पंज प्यारे के हुकूमनामा के उल्लंघन में दोषी और तख्तश्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के नियमों, संविधान और उपनियमों को चुनौती देते हुए यहां की प्रबंध समिति के अधिकार और शक्ति में हस्तक्षेप किया है.

इसी मामले में दोषी करार देते हुए तनखैख्या घोषित किया गया. पंज प्यारों की बैठक में अतिरिक्त मुख्य ग्रंथी ज्ञानी दिलीप सिंह, अतिरिक्त मुख्य ग्रंथी भाई गुरुदयाल सिंह, सीनियर मीत ग्रंथी ज्ञानी परशुराम सिंह और मीत ग्रंथी भाई अमरजीत सिंह शामिल थे.

बताते चलें कि पटना साहिब के पंज प्यारों की ओर से 21 मई को जारी हुकूमनामा मे सुखबीर सिंह बादल को पंज प्यारों के समक्ष शारीरिक तौर पर उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने का आदेश दिया गया था. इस अवधि में तीन दफा मोहलत दी गयी. इसके बाद भी उपस्थित नही होने पर हुकूमनामा में कहा गया था कि आदेश का उल्लघंन होने पर पंथक परंपरा के अनुसार कार्यवाही होगी. इसी मामले मे शनिवार को तनखैख्या करार दिया गया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version