फतेह लाइव, रिपोर्टर.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 मई को तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में मत्था टेकने के लिए आयेंगे. इसकी पुष्टि करते हुए प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही व महासचिव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि सोमवार की सुबह नौ बजे तख्त साहिब में पीएम मोदी का आगमन होगा. वो दरबार साहिब में मत्था टेंकेगे. जहां पर जत्थेदार ज्ञानी बलदेव सिंह की ओर से गुरुघर का आशीष सिरोपा दिया जायेगा. इसी बीच शनिवार को सुरक्षा व्यवस्था के लिए कारकेट का पूर्वाभ्यास आने वाले मार्ग में कराया गया. इसके बाद कारकेट वापस लौटा. इससे पहले जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक व वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्र के साथ पुलिस व प्रशासन के आलाधिकारियों का दल भी तख्त साहिब पहुंचा.

जहां पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के उपरांत तख्त साहिब के मीटिंग हाल में बैठक की जिलाधिकारी ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को यह लेकर यह गोपनीय बैठक है. वो कुछ नहीं कहेंगे. बैठक के उपरांत अधिकारियों ने दरबार साहिब में भी मत्था टेका. जहां पर गुरुघर का आशीष सिरोपा दिया गया. पीएम मोदी के तख्त साहिब आने पर प्रबंधक कमेटी के पदधारक,सदस्य व संगत भी उत्साहित है. दूसरी ओर गुरुघर में पीएम के आगमन को लेकर मार्गो को भी दुरुस्त कराया जा रहा है. कंगन घाट वाले मार्ग को ठीक कराने का कार्य हो रहा है.

वार्षिक स्नान मेला पर अखंड पाठ आज से

पटना सिटी.गुरु के बाग स्थित गुरुद्वारा में होने वाले वार्षिक स्नान मेला 14 मई को होगा. इसको लेकर रविवार को गुरु के बाग स्थित गुरुद्वारा में श्री गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ रखा जायेगा जिसका समापन वार्षिक स्नान मेला के दिन होगा. प्रबंधक कमेटी के पदधारकों ने बताया कि स्नान मेला के दिन विशेष दीवान सजेगा, जिसमें तख्त साहिब के रागी जत्था व कथावाचक की ओर से शबद कीर्तन व कथा प्रवचन किया जायेगा. इसके लिए तैयारी की गयी है.

 पीएम का सुबह नौ बजे होगा आगमन, 20 मिनट रहेंगे, मत्था टेकने के बाद चखेंगे लंगर का स्वाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार की दोपहर तीन बजे बिहार के दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंच रहे हैं. पटना वे शाम पांच बजे से रोड शो में भाग लेंगे. रोड शो के बाद प्रधानमंत्री का राजभवन में रात्रि विश्राम होगा. 13 मई को वे पटना सिटी के गुरुद्वारा में मत्था टेकने निकल जायेंगे. वे गुरुद्वारा में लंगर का स्वाद भी चखेंगे. पटना साहिब गुरुद्वारा से प्रधानमंत्री सीधे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को तख्त साहिब में हाजिरी लगायेंगे. अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही व महासचिव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह नौ बजे तख्त साहिब आयेंगे.

तख्त साहिब पहुंचने के बाद वे दरबार साहिब में मत्था टेकेंगे. वहां जत्थेदार ज्ञानी बलदेव सिंह की ओर से गुरुघर का आशीष सिरोपा दिया जायेगा. फिर गुरु महाराज के बचपन से जुड़े अस्त्र व शस्त्र का दर्शन कराया जायेगा. महासचिव ने बताया कि पीएम मोदी तख्त साहिब से नौ बजकर 20 मिनट पर प्रस्थान करेंगे. इसी बीच समय रहने पर शबद कीर्तन भी सुन सकते हैं. प्रबंधक कमेटी की ओर से भी पीएम को प्रतीक चिह्न देने की योजना बनी है. पीएम मोदी श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज के 350 वें प्रकाश पर्व में गांधी मैदान में सजे विशेष दीवान में शामिल होने के लिए पांच जनवरी 2017 को पहुंचे थे. पीएम के तख्त साहिब आने पर प्रबंधक कमेटी के पदधारक व संगत भी हर्षित हैं.

सुरक्षा व्यवस्था का डीएम, एसएसपी ने लिया जायजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोमवार को तख्त साहिब आगमन को ले सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक व वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्र के साथ पुलिस व प्रशासन के आलाधिकारियों का दल पहुंचा. जिलाधिकारी ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को यह लेकर यह गोपनीय बैठक है. तख्त साहिब पहुंचे अधिकारियों के दल ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के बाद तख्त साहिब के मीटिंग हॉल में बैठक की. जानकारों की मानें तो बैठक में तख्त साहिब आने पर अति विशिष्ट कक्ष, पार्किंग, मुख्य द्वार समेत अन्य जगहों पर तैनाती समेत सुरक्षा से जुड़े अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई.

कारकेट का पूर्वाभ्यास, अधिकारी संभालेंगे कमान

श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में सोमवार को पीएम मोदी के आगमन को लेकर शनिवार की शाम कारकेट का पूर्वाभ्यास आने वाले मार्ग में कराया गया. पीएम की सुरक्षा में लगे एस्कॉर्ट गाड़ी के साथ एक दर्जन से अधिक गाड़ियों के काफिला के बीच गाड़ी पहुंची. इसके पीछे दो एंबुलेंस भी थी. पूर्वाभ्यास के बाद कारकेट वापस लौटा. अधिकारिक सूत्रों की मानें तो सोमवार को तख्त साहिब परिसर की सुरक्षा व्यवस्था की कमान सुरक्षा एजेंसी के अधिकारियों के दल जिला व अनुमंडल प्रशासन के अधिकारियों के साथ संभालेंगे.

सड़कों को कराया जा रहा दुरुस्त, चलेगा सफाई अभियान

पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में हाजिरी लगाने के लिए आयेंगे. इसको लेकर प्रशासन की ओर से सड़कों को दुरुस्त करने का काम शनिवार को किया गया है. इसके अलावा साफ सफाई के लिए भी विशेष अभियान चलाया गया. अधिकारियों ने कंगन घाट से चौक थाना मोड़ आने वाले ऊबड़-खाबड़ मार्ग को दुरुस्त करने के लिए जेसीबी लगाया था. विद्युत विभाग की ओर से भी झूलते तारों को ठीक करने का काम देर रात तक चलता रहा. अधिकारियों की माने तो तख्त साहिब के आसपास विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. निगम की ओर से सड़कों की धुलाई व सफाई भी मशीन से करायी जायेगी. निगम के स्तर पर पीएम के आगमन से जुड़े साफ-सफाई का विशेष इंतजाम किया जायेगा. मार्ग में ब्लीचिंग व चूना के छिड़काव के साथ फॉगिंग भी कराया जायेगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version