दस दिनों में उपस्थित हो सुखवीर सिंह बादल

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में अकाल तख्त साहिब के पंच प्यारों की ओर से जारी हुकूमनामा के बाद तख्त साहिब में हंगामा मच गया. इसी बीच पटना साहिब के पंच प्यारों की बैठक जत्थेदार ज्ञानी बलदेव सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में अतिरिक्त मुख्य ग्रंथी ज्ञानी दिलीप सिंह व अतिरिक्त मुख्य ग्रंथी भाई गुरुदयाल सिंह, सीनियर मीत ग्रंथी ज्ञानी परशुराम सिंह और मीत ग्रंथी भाई अमरजीत सिंह शामिल थे. इन लोगों ने हुकूमनामा जारी करते हुए श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़राज और तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी बाबा टेक सिंह को तख्त पटना साहिब के हुकूमनामा उल्लंघन में दोषी मानते हुए तनख्यैया घोषित कर दिया.

अकाल तख्त के आदेश के बाद तख्त साहिब में हंगामा, जारी हुआ हुकूमनामा

बैठक में पंच प्यारों ने अकाली दल के प्रमुख सह पूर्व पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल को भी दखल अंदाजी और साजिशकर्ता के तौर पर मानते हुए दस दिनों के अंदर तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में उपस्थित होने का आदेश दिया है. पंच प्यारों ने प्रबंधक कमेटी के पदधारकों और सदस्यों को कहा है कि श्री अकाल तख्त साहिब में तलब किया गया है. वो भी हुकूम को नहीं माने और अकाल तख्त में जाने पर रोक लगाया जाता है. हुकूमनामा का विरोध करता है. तब उसके खिलाफ भी तख्त साहिब की मर्यादा के अनुसार सख्त कार्यवाही होगी. बैठक में अकाल तख्त हुकूमनामा को भी रद्द कर दिया गया है.

यह भी पढ़े : Aaj Ka Rashifal : 22 मई 2025 राशिफल | जाने कैसा रहेगा आपका आज दिन 

तख्त साहिब में पंच प्यारों की आपात बैठक में फैसला

पंच प्यारों ने जारी हुकूमनामा में पूर्व जत्थेदार ज्ञानी रंजीत सिंह गौहर ए मस्कीन पर पहले से जारी हुकूमनामा तनखैख्या व पंथ छेके का आदेश लागू रहेगा. बैठक में पंच प्यारों ने यह भी फैसला लिया कि अकाल तख्त और बाहरी किसी भी तख्त के पंच प्यारों के आदेश व हुकूमाना लागू नहीं होगा और नहीं माना जायेगा. इसी बीच अकाल तख्त की हुकूमनामा में तख्त साहिब के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी रणजीत सिंह गौहर ए मस्कीन के पक्ष में आये फैसला की जानकारी संगत और पंच प्यारों को मिली, सिख संगत भड़क गयी. इस दौरान हंगामा की स्थिति उत्पन्न हो गयी.

प्रबंधक कमेटी ने एसडीओ सत्यम सहाय और डीएसपी डॉ गौरव कुमार को सूचना दी. हंगामा की स्थिति को देख चौक थाना के साथ अन्य थानों की पुलिस को भी बुलाया गया. तख्त साहिब पहुंचे एसडीओ व डीएसपी ने पूर्व जत्थेदार और पंच प्यारों के साथ प्रबंधक कमेटी के पदधारक और सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक में प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही, सदस्य महेंद्र पाल सिंह ढिल्लन, राजा सिंह और हरपाल सिंह जाैहल और पंच प्यारों की उपस्थित रही. डीएसपी डॉ गौरव कुमार ने बताया कि सौंहार्द पूर्ण वातारण में बातचीत हुई है. सुरक्षा की लिहाज से तख्त साहिब में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जायेगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version