फतेह लाइव, रिपोर्टर.
शिरोमणि शहीद बाबा जीवन सिंह जी के 363वें जन्मदिवस पर 4 सितंबर को गायघाट गुरुद्वारा से निकलने वाले नगर कीर्तन को बेहतर तरीके से संचालित करने के लिए रूपरेखा तैयार की गई. इसे लेकर तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहब के प्रधान जगजोत सिंह सोही की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में एक बैठक रविवार को संपन्न हुई. इसमें सर्वप्रथम शहीद बाबा जीवन सिंह ट्रस्ट द्वारा तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के पांचों सिंह साहेब जत्थेदार ज्ञानी बलदेव सिंह, ज्ञानी दिलीप सिंह, ज्ञानी गुरदयाल सिंह, ज्ञानी अमरजीत सिंह, ज्ञानी परशुराम सिंह को शाल एवं सरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया.
बैठक में बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पटना साहिब के आसपास के क्षेत्र का सौंदर्यीकरण सड़कों को चौड़ा करने कंगन घाट के नजदीक मल्टी स्टोरी कार पार्किंग एवं अन्य विकास योजनाओं के लिए 200 करोड़ पास करवाने में उल्लेखनीय योगदान करने वाले प्रबंधक कमेटी के प्रधान जगजोत सिंह, वरीय उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह, महासचिव इंद्रजीत सिंह, सचिव हरबंस सिंह, अमरजीत सिंह शम्मी, इंद्रजीत सिंह बग्गा एवं पूरी टीम को भी ट्रस्ट द्वारा शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया.
बैठक में विशेष तौर से श्री अमृतसर से आए हुए बाबा जीवन सिंह ट्रस्ट के अध्यक्ष सरदार जसवंत सिंह, ट्रस्ट के वरीय वाइस चेयरमैन तथा तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहब बिल्डिंग निर्माण कमेटी के को-ऑर्डिनेटर सरदार शैलेंद्र सिंह, नेशनल को-ऑर्डिनेटर एवं रंगरेटा महासभा के प्रधान मनजीत सिंह गिल, सलाहकार एवं टिनप्लेट गुरुद्वारा के प्रधान सुरजीत सिंह खुशीपुर, कैप्टन सतपाल सिंह, सतनाम सिंह ने भाग लिया.
बैठक में तय हुआ कि 4 सितंबर को दोपहर एक बजे गुरुद्वारा गायघाट से पंज प्यारों की अगुवाई में नगर कीर्तन (चेतना मार्च) निकाला जाएगा, जो सिटी कोर्ट, पश्चिम दरवाजा गुढ़ाता ख्वाजाकला मच्छरघंटा मेन रोड होते हुए शाम 7 बजे तख्त साहब पटना में पहुंच कर समाप्त होगा. इसके बाद शाम 7 से 8 बजे तक आतिशबाजी का भी इंतजाम किया गया है, इसके लिए पूरी रूपरेखा तैयार की गई.
बैठक में चेतना मार्च के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहब के अधीक्षक दलजीत सिंह, देवेंद्र सिंह पटेल, हरजीत सिंह, पपिंदर सिंह आदि को चेतना मार्च की बेहतर तरीके से निकालने के लिए प्रबंधक कमेटी के प्रधान जगजोत सिंह सोही एवं महासचिव इंद्रजीत सिंह द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.
इस मौके पर बाबा जीवन सिंह ट्रस्ट के चेयरमैन सरदार जसवंत सिंह ने प्रबंधक कमेटी द्वारा दिए गए सहयोग के लिए उनके प्रति आभार प्रकट किया. बताया गया कि नगर कीर्तन में शामिल होने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु 2 सितंबर एवं 3 सितंबर को ट्रेन से एवं बसों से पटना साहब के लिए रवाना होंगे.