शनिवार को एसडीओ ने दोनों धड़ों की बैठक बुलाई
जमशेदपुर।
गुरु गोविंद सिंह की जन्मस्थली तखत श्री हरमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधन कमेटी चुनाव 2023 की मतदाता सूची को लेकर महासचिव सरदार इंदरजीत सिंह ने कल शुक्रवार को आपातकालीन बैठक बुलाई है, जबकि अध्यक्ष सरदार जगजोत सिंह सोही रविवार को बैठक बुला चुके हैं।
इधर, इंदरजीत सिंह ने बैठक बुलाने की जानकारी कस्टोडियन सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश पटना, एसडीओ सिटी पटना से निर्वाचन पदाधिकारी और बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार को दे दी है।
कल की बैठक में महासचिव मतदाता सूची को अंतिम रूप दे देंगे। उनके अनुसार पटना हाई कोर्ट के पूर्व में दिए गए फैसले को ध्यान में रखते हुए सारे काम किए जा रहे हैं और कुछ भी असंवैधानिक और गैरकानूनी नहीं है।
इधर अध्यक्ष जगजीत सिंह सोही ने शुक्रवार की बैठक को असंवैधानिक बताया है और बैठक में शामिल नहीं होने की अपील पद धारियों से की है। तख्त श्री हरमंदिर जी प्रबंधन कमेटी चुनाव 2023 को लेकर मामला गरमाया हुआ है और इसे लेकर झारखंड विधानसभा में पूर्व मंत्री एवं विधायक सरयू राय मामला उठा चुके हैं और झारखंड का स्थान सुरक्षित रखने के लिए विधानसभा के मार्फत से मुख्यमंत्री को आग्रह कर चुके हैं। उनका साफ कहना है कि चुनावी प्रक्रिया शुरू है और ऐसे में दक्षिण बिहार निर्वाचन क्षेत्र का परिसीमन किसी भी सूरत में नहीं होना चाहिए।
बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने अध्यक्ष एवं महासचिव को कड़ा संदेश देते हुए विवाद का निपटारा करने को कहा है। वही अनुमंडल पदाधिकारी पटना सिटी सह निर्वाचन पदाधिकारी से अनुरोध किया गया है कि वह अध्यक्ष महासचिव एवं महत्वपूर्ण लोगों की बैठक बुलाएं। ताकि सदस्यों के बीच निर्वाचन और मतदाता सूची समर्पित करने संबंधी विवाद का निपटारा सौहार्दपूर्ण ढंग से हो सके और प्रबंधक कमेटी द्वारा अंतिम मतदाता सूची पारित कर समर्पित की जा सके।
तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधन कमेटी के पांच निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची को अंतिम रूप दिया जाना अभी तक बाकी है जबकि यह काम 26 जुलाई तक पूरा हो जाना चाहिए था।
गत 12 जुलाई को मतदाता सूची का प्रकाशन करते हुए आपत्ति मांगी गई थी और इसका निपटारा 26 जुलाई तक करना था।
अध्यक्ष सरदार जगजोत सिंह सोही एवं महासचिव सरदार इंदरजीत सिंह के बीच कुछ मुद्दों को लेकर संवाद हीनता बन गई और उसका नतीजा है कि मतदाता सूची को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है जबकि तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधन कमेटी के कस्टोडियन सह जिला सत्र न्यायाधीश पटना द्वारा संविधान के मुताबिक तीन सदस्य नामजद भी किए जा चुके हैं।