चुनाव प्राधिकार को हाई कोर्ट के आदेश का इंतजार, एसजीपीसी प्रतिनिधि गोविंद सिंह लोंगोवाल शामिल हुए

फटेह लाइव, रिपोर्टर.

गुरु गोविंद सिंह जी की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधन कमेटी के चुनाव के लिए तीन महीने में मतदाता सूची तैयार होगी और उसके बाद ही चुनाव प्रक्रिया संपन्न होगी। जबकि कमेटी मेंबर राजा सिंह ने डेढ़ माह के भीतर आपत्ति दावा का निपटारा कर मतदाता सूची तैयार करने तथा दो महीने में चुनाव कराने का प्रस्ताव बैठक में दिया।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कार्यक्रम पूरी तरह से हुआ फ्लाप : अजय मंडल

पटना हाई कोर्ट के एक फैसले के अनुसार रविवार को तय समयानुसार बैठक हुई और इसमें तकरीबन 13 महीने बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर के प्रतिनिधि गोविंद सिंह लोंगोवाल भी शामिल हुए और उनका जोर रहा कि जल्द से जल्द मिलकर चुनाव प्रक्रिया संपन्न कर ली जाए। जिला प्रशासन के पदाधिकारी एवं दोनों पक्षों के वकील भी बैठक में उपस्थित रहे।

इस बैठक में महासचिव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि वोटर लिस्ट तैयार है और चुनाव जल्द से जल्द करवा लिया जाए। बिहार राज्य चुनाव प्राधिकार को वोटिंग लिस्ट भेजे जाने की प्रक्रिया में जो खामी थी उसे सुधार लिया जाए। अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही, उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह, महेंद्र पाल सिंह ढिल्लन, डॉ गुरमीत सिंह हरपाल सिंह जोहल ने आपत्ति जताते हुए नए सिरे से वोटर लिस्ट बनाने पर जोर दिया और तय हुआ कि इसे तीन महीने के भीतर आपत्ति दावा की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाए।

जिस पर उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह एवं सचिव हरबंस सिंह ने सहमति प्रदान कर दी। यही बैठक में महासचिव इंद्रजीत सिंह और महेंद्र पाल सिंह ढिल्लन के द्वारा बताया गया कि वे अपनी अपनी ओर से 20 सितंबर तक बैठक के फैसले की जानकारी पटना हाई कोर्ट को दे देंगे। माननीय हाईकोर्ट में अगली सुनवाई की तारीख 23 सितंबर मुकर्रर है। वैसे आज तख्त श्री हरमंदिर साहिब जी में काफी गहमा गहमी रही। महासचिव सरदार इंद्रजीत सिंह के पक्ष में झारखंड एवं पटना से काफी लोग वहां मत्था टेकने पहुंचे हुए थे।

 

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version