सिख मर्यादा कायम रखने के लिए पहरा देगा पंथ सेवक जत्था

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में 2023 के जुलाई माह से लंबित प्रबंधक कमेटी के चुनाव को ले पटना साहिब पंथ सेवक जत्था न्यायालय की शरण लेगा. तब सर्वोच्च न्यायालय में भी अर्जी दी जायेगी. जत्था पांचों तख्त व गुरुद्वारा में गुरु महाराज की सिखी मर्यादा कायम रखने और पंथ की रक्षा के लिए कार्य करेगा. यह बात जत्था के अध्यक्ष चरणजीत सिंह ने कही.

काली पगड़ी और दुपट्टा पहनकर शामिल होगी संगत

अध्यक्ष ने कहा कि जून 1984 में दरबार साहिब अमृतसर में हुए हमले में सिख शहीदों की 40 वीं याद मनाने के अकाल तख्त के जत्थेदार और पंच प्यारों के निर्देश पर पंथ भी सिख संगत के साथ चार जून को पटना साहिब में काली पगड़ी और काला दुपट्टा पहन एकत्र होगे. इससे पहले अध्यक्ष चरणजीत सिंह की अध्यक्षता व महासचिव इकबाल सिंह उर्फ लक्की बग्गा के संचालन में बैठक हुई. इसमें छह सदस्यीय कमेटी गठित हुई.

कमेटी में इन्हें किया गया शामिल

गठित कमेटी में अध्यक्ष व महासचिव के अलावा मेजर गुरशरण सिंह चावला, रणवीर सिंह, दीपक लांबा, महराजा सिंह सोनू, उदय सिंह शामिल हैं. विशेष सलाहकार के तौर पर मनोहर सिंह बग्गा को शामिल किया गया है. अध्यक्ष ने बताया कि तख्त साहिब में हुए मर्यादा उल्लंघन को अकाल तख्त साहिब के संज्ञान में लिया गया है. इस मामले में भी कार्य कराया जायेगा. कमेटी ने गैर कानूनी भुगतान, अत्यधिक खर्च,संगत के आवास और सेवादारो के हित के साथ अन्य मुद्दों पर कार्य करेगी. पंथ सेवक जत्था पटना साहिब में पुरातन मर्यादा को पुर्नस्थापित करने के लिए खालास पंथ की आवाज बन कर कार्य करेगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version