- संवेदनशील इलाकों पर प्रशासन की विशेष निगरानी रखने का निर्णय
फतेह लाइव, रिपोर्टर
खोरीमहुआ अनुमंडल परिसर में आगामी ईद उल फितर और रामनवमी त्यौहार को लेकर बुधवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता खोरीमहुआ एसडीएम अनिमेष रंजन ने की. बैठक में दोनों त्यौहारों को शांतिपूर्ण और भाईचारे के साथ मनाने की अपील की गई. एसडीएम ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहेगा और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. संवेदनशील इलाकों में विशेष ध्यान रखा जाएगा, ताकि किसी भी प्रकार की अशांति उत्पन्न न हो. उन्होंने दोनों समुदायों के लोगों से त्यौहार मनाने में शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : आजसू के पहले चरण का आंदोलन सफल, ट्रैफिक पुलिस को जिला अध्यक्ष ने किया धन्यवाद
सुरक्षा के कड़े उपाय, ड्रोन कैमरे से निगरानी
खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने बैठक में कहा कि पिछले वर्षों की घटनाओं की समीक्षा की गई है और दोनों समुदायों के लोगों ने निर्णय लिया कि वे मिलजुलकर पर्वों को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएंगे. पुलिस ने रूट चार्ट का भौतिक सत्यापन करना शुरू कर दिया है और असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है. शांति समिति के सदस्यों ने यह भी निर्णय लिया कि डीजे साउंड का उपयोग नहीं किया जाएगा. प्रशासन द्वारा घोरथंभा में हुई घटना के मद्देनजर इस बार अतिरिक्त सतर्कता बरती जाएगी. इसके अलावा, ड्रोन कैमरों द्वारा पर्व के दौरान निगरानी की जाएगी और सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी तरह के अफवाह फैलाने से बचने की अपील की गई.