• त्योहारों को सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने पर दी गई दिशा-निर्देश

फतेह लाइव, रिपोर्टर

तेनुघाट ओपी परिसर में शनिवार को ईद, सरहुल एवं रामनवमी त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के उद्देश्य से शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में गोमिया अंचल अधिकारी आफताब आलम, गोमिया अंचल पुलिस निरीक्षक जितेंद्र कुमार, और तेनुघाट थाना प्रभारी अजित कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे. इसके अलावा विभिन्न अखाड़ों के प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि और समाजसेवी भी इस बैठक में शामिल हुए. बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी समुदायों से अपील की कि वे त्योहारों को भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाएं ताकि क्षेत्र में शांति और व्यवस्था बनी रहे.

इसे भी पढ़ें : Bokaro : तेनुघाट बांध प्रमंडल कार्यालय में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन

जुलूस मार्ग और समय सीमा पर प्रशासन ने दिए निर्देश

बैठक में रामनवमी जुलूस निकालने वाले अखाड़ों के प्रतिनिधियों से विशेष चर्चा की गई. थाना प्रभारी अजित कुमार ने कहा कि जुलूस के दौरान निर्धारित मार्गों का पालन किया जाए और प्रशासन द्वारा तय समय-सीमा के भीतर जुलूस समाप्त किया जाए. अंचल अधिकारी आफताब आलम ने ईद और सरहुल के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया और मुस्लिम समुदाय से ईद की नमाज के समय प्रशासनिक दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की. गोमिया अंचल निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने त्योहारों के दौरान किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अफवाहों पर ध्यान न देने और समस्याओं के उत्पन्न होने पर तुरंत प्रशासन को सूचित करने की सलाह दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर अफवाहों से बचने और केवल विश्वसनीय स्रोतों पर भरोसा करने की भी अपील की.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version