• दुकानों में सजावट और आकर्षक लाइटिंग से बाजार हुआ रोशन

फतेह लाइव, रिपोर्टर

ईद के त्योहार को लेकर गिरिडीह में बाजार में रौनक बढ़ गई है. खास तौर पर पदम चौक के पास स्थित दुकानों में सजावट और आकर्षक लाइटिंग से बाजार पूरी तरह से रोशन हो गया है. यहां की दुकानों में कपड़े, जूते, साज-सामान और विभिन्न प्रकार की सेवइयां और इत्र की खरीदारी करने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. लोग अपने पसंदीदा सामान को खरीदने के लिए उत्सुक नजर आ रहे हैं और बाजार में उत्सव का माहौल बना हुआ है.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : बागबेड़ा में नाला जाम से परेशान पंचायत प्रतिनिधियों के साथ सरदार शैलेंद्र सिंह ने किया निरीक्षण

बाजार में ईद की खरीदारी को लेकर दुकानदारों की खुशी

दुकानदारों का कहना है कि पिछले साल की तुलना में इस बार बाजार में ग्राहकों की संख्या अधिक है और लोग बड़ी धूमधाम से खरीदारी कर रहे हैं. इसके अलावा, गिरिडीह ट्रैफिक पुलिस द्वारा बाजार में भीड़ की समुचित व्यवस्था की गई है ताकि खरीदी करने वाले और आवागमन करने वालों को कोई परेशानी न हो. इस बार के त्योहार पर बाजार की रौनक और भी बढ़ गई है और लोग खुशी-खुशी अपनी खरीदारी में व्यस्त हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version