स्थाई समाधान के लिए बीडीओ से मिलेंगे, नई नाली निर्माण की करेंगे मांग

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर में उत्तर पूर्वी बागबेड़ा पंचायत स्थित आनंद नगर रोड नंबर 2 में नाला जाम हो जाने पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने पंचायत प्रतिनिधियों एवं स्थानीय लोगों के साथ मंगलवार को निरीक्षण किया. सरदार शैलेंद्र सिंह के आग्रह पर स्थानीय मुखिया नीनु कुदादा, उप मुखिया सुरेश निषाद, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता भी पहुंचे. इस दौरान स्थानीय लोगो ने भी नाला जाम होने के कारण मुख्य सड़क पर पानी का बहाव एवं कचरा का ढेर से गंदगी होने की समस्याओं से पंचायत प्रतिनिधियों सहित सरदार शैलेंद्र सिंह को अवगत करवाया.

स्थानीय लोगों ने आगे बताया कि मुख्य सड़क पर पानी का बहाव होने से आवागमन ठप हो जाता है. संक्रामक बीमारियां फैलने की आशंका बनी रहती है. इस कारण नाला का कचरा साफ सफाई कर नई नाली का निर्माण करवाया जाए.

समस्याओं से अवगत होने के पश्चात सरदार शैलेंद्र सिंह ने बीडीओ सुमित प्रकाश से मिलकर समस्याओं का निजात दिलाने का आश्वासन दिया. वहीं मुखिया नीनु कुदादा योजना में नया नाली निर्माण कार्य को चढ़ाकर मुखिया निधि से निर्माण कार्य कराने की भी बात कही,ताकि स्थानीय लोगों को इस समस्या से स्थाई समाधान मिल सके.

इस मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के सरदार शैलेंद्र सिंह के अलावे मुखिया नीनु कुदादा,उप मुखिया सुरेश निषाद, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, समाजसेवी अजय पांडे, गौतम पांडे सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version